#कोविड से अनाथ हुए बच्चे की पढाई के लिए मासिक सहायता देगी प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

माता पिता विहीन इस बच्चे को आई टी आई द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए हर माह देगी 1000 की सहायता#

1

#कोविड से अनाथ हुए बच्चे की पढाई के लिए मासिक सहायता देगी प्रयास फाउंडेशन भुंतर#

# माता पिता विहीन इस बच्चे को आई टी आई द्वितीय वर्ष की पढ़ाई के लिए हर माह देगी 1000 की सहायता#

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पपरोला का रहने वाला एक लड़का और उसकी बहन कुछ माह पहले उनके पिता का कोविड से देहांत होने से अनाथ हो गए हैं ।उनकी माता का कई वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है। बहन किसी दुकान में नौकरी कर किसी तरह परिवार का पोषण और छोटे भाई को ITI भी करवा रही है। परिवार की आमदनी बहुत ही कम है।


प्रयास फाउंडेशन भुंतर के संज्ञान में तीन दिन पहले जैसे ही यह मामला लाया गया तो संस्था ने छानवीन कर इस मामले को उचित पाकर इस लड़के को आई टी आई में इलेक्ट्रीशियन की द्वितिय वर्ष की पढ़ाई के लिए 1000/-रुपये प्रति माह की छात्रवृति देने का निर्णय लिया।
छात्रवृति की पहली किस्त 22.9.2021 को लड़के के बैंक खाते में भेज दी गयी है।
बताते चले कि कांगड़ा की संस्था हेल्पिंग हैंड इस परिवार को समय समय पर राशन उपलब्ध करवा रही है
प्रयास के मुख्य सलाहकार अश्वनी सोहल ने कहा कि कोविड से प्रभावित परिवारों ओर विद्यार्थियों की सहायता के लिए सभी को मिलजुल कर आगे आना होगा तभी इन प्रभावितों के जख्मो पर मरहम लग सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.