…पुनः निःस्वार्थ सेवा के लिए उपलब्ध हो जाऊंगा, आप सभी के प्यार व आशीर्वाद के लिए सब को दिल से नमन ,

0

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

*एक वादा इस महामारी के शुरुआती दौर में किया था एक सेवक के नाते , कि जब तक इस जंग को जीत नहीं लेते कदम से कदम मिलाकर लड़ाई जारी रहेगी , आज दो साल का मुश्किल समय निकल गया है और स्थिति सामान्य हो रही है ऐसे में अब हॉस्पिटल कोविड व वैक्सीनशन का भीड़ भी दिन व दिन कम हो रहा है , जो सब के लिए राहत की बात है जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं , हॉस्पिटल परिवार से पिछले 9 साल से ज्यादा का रिश्ता रहा है और आजीवन रहेगा , लेकिन इस 2 साल के मुश्किल समय में कोविड सैम्पल हो , ओपीडी बाहर सोशल डिस्टेंसिंग हो या वैक्सीनशन के समय भीड़ को फेस करना एक चुनोती के रूप में स्वीकार कर मुश्किल समय से बाहर आए हैं , और इस समय मे ज़िला प्रशासन , हॉस्पिटल प्रबंधन और तमाम आशा वर्कर्स और मेरे पत्रकार साथियों एव अन्नपूर्णा माता का प्यार व आशीर्वाद हमेशा साथ रहा , लेकिन अब ज्यादा जरूरत फिलहाल नहीं है क्योंकि भीड़ कम हो गयी है , इसलिए कल 1 अक्टूबर से में फिलहाल हॉस्पिटल में नहीं आ पाऊंगा , रक्तदान के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा और अगर तीसरी लहर ( भगवान करे न आए) आए व 2 साल से 17 टीकाकरण में भीड़ हुई तो पुनः निःस्वार्थ सेवा के लिए उपलब्ध हो जाऊंगा आप सभी के प्यार व आशीर्वाद के लिए सब को दिल से नमन , विशेष आभार मेरे मिस्टर कूल डॉ अतुल गुप्ता व सीएमओ डॉ सुशील चंदर , एमएस पूर्व डॉ नीना लाल , एमएस वर्तमान डॉ नरेश चंद , मेरी आशा वर्कर बहनों का व समस्त हॉस्पिटल ग्राउंड जीरो वारियर्स का इस प्यार व आशीर्वाद के लिए , जय हिंद जय माँ भारती जय देवभूमि , आभार सहित आपका क्रिस ठाकुर* 🙏🙏🙏🙏🙏।

Leave A Reply

Your email address will not be published.