बड़े शर्म की बात सात सालों से विभाग पुल की पेंटिंग को नहीं कर पाया धन का प्रावधान, जंग से सड़ने लगी सरकारी प्रॉपर्टी

0

बड़े शर्म की बात सात सालों से विभाग पुल की पेंटिंग को नहीं कर पाया धन का प्रावधान, जंग से सड़ने लगी सरकारी प्रॉपर्टी

सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट के उपरांत जागा विभाग पेंटिंग को टेंडर प्रक्रिया शुरू
भुंतर, 11दिसंबर | जिला कुल्लू के भुंतर स्थित जिया में बना नया लोहे का पुल रंग रोगन को तरस रहा है | लोहे के ऐंगल व प्लेटों से बने इस पुल को जंग लगना शुरू है इससे सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंच रहा है l लेकिन विभाग ने अभी भी आंखे बंद कर रखी है l जबकि पुल की रिपेयर व पेंटिंग का काम काम अतिशीघ्र करवाना चाहिए l इस पुल को तैयार हुए लगभाग 5-7 साल हो गए लेकिन विभाग इसे पेंट करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया | ग्रामीणों ने विभाग से लोहे का पुल लगने के उपरांत इसे पेंट करने की गुहार पीडब्ल्यूडी विभाग से लगाई थी | लेकिन विभाग ने इस ओर गौर ही नहीं फरमाया आज लाखों के बने इस पुल को जंग खा रही है | जबकि जिला के सबसे बड़े ब्यास-पार्वती नदी संगम स्थल में श्रद्धालु इसी पुल से गुजरते है l तो वहीं गांव जिया की आधी आबादी इस पुल की सुविधा का लाभ उठा रही है l विभाग फिर भी इस पुल के कार्यपर लेटलतीफी कर रहा है l भुंतर के समाज सेवी मेघ सिंह कश्यप ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई l उपर से दबाव पड़ने के बाद विभाग ने पेंटिंग की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है l सीएम हेल्फलाइन में कंप्लेंट नंबर 600691 में इस बारे जानकारी प्राप्त हुई कि पुल कि टेंडर प्रक्रिया शुरू है बजट का प्रावधान होते ही इसका काम जल्द शुरू किया जाऐगा l वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बड़े शर्म की बात है विभाग 7 सालों से इस पुल की पेंटिंग के लिए धन का प्रावधान नहीं कर सका l वहीं जिया पंचायत के प्रधान संजीव शर्मा ने सरकार और प्रशासन से मांगकि है जल्द पुल को पेंटिंग की जाए l गौर रहे जिया गांव के लिए 70 के दशक में एक लकड़ी का पुल बना था जिससे यहां के लोगों को मुख्य मार्किट भुंतर आने–जाने की सुविधा प्राप्त हुई थी | लकड़ी के पुल बनने से जनता को काफी सुविधा रही लेकिन समय के चलते चक्र के अनुसार यह पुल भी दम तोड़ गया | जनता के बार-बार आग्रह पर सरकार व प्रशासन ने यहां एक लोहे का पुल बना दिया जनता को इस पुल के बनने से बड़ी राहत मिली | लेकिन जब से यह पुल बनकर तैयार हुआ तब से यह पेंटिंग को तरस रहा है | हालत अब यह हैं कि जंग से लोहे की प्लेटें व एंगल सड़ने लग गए हैं | अगर विभाग ने समय रहते इस पुल की देखरेख व पेंडिंग नहीं की तो यह पूरी तरह जंग से सड़ जाएगा | वहीं लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ योगेश ठाकुर का कहना है कि जल्द ही जिया पुल की रिपेयर और पेंटिंग करवा दी जाएगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.