भाजपा नेत्री एवं बरशेनी वार्ड की जिला परिषद रेखा गुलेरिया के खिलाफ एट्रो सिटी का मामला दर्ज
Kulu
Munish Koundal
भाजपा नेत्री एवं बरशेनी वार्ड की जिला परिषद रेखा गुलेरिया के खिलाफ एट्रो सिटी का मामला दर्ज
कुल्लु l कुल्लू जिला के भुंतर पुलिस थाना में भाजपा नेत्री एवं बरशेनी वार्ड की जिला परिषद रेखा गुलेरिया के खिलाफ एट्रो सिटी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राम सिंह थापा निवासी गांव गोंधला लाहौल स्पीति हाल हाल में भुंतर के मणिकरण चौक डाकघर भुंतर का स्थाई निवासी भुंतर थाना में शिकायत दर्ज की है।
जिस पर रेखा गुलेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राम सिंह थापा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य रेखा गुलरिया सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास 15-20 लोगों को लेकर मेरे घर आई जिसके बाद मेरे साथ मारपीट की और गाली गलौज जाति सूचक शब्द कहे और मेरे शौचालय की तोड़फोड़ की और मुझे जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने कहा कि मैं 75 वर्ष का बुजुर्ग हूं ऐसे में रेखा गुलेरिया ने मुझे थप्पड़ मार कर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मैं 1985 से लेकर यहां पर 6 बिस्वा भूमि ली है जिस पर 2 बिस्वा भूमि घर का निर्माण किया गया है इसके साथ 4 बिस्वा भूमि है ऐसे में बीते दिनों भी रेखा गुलेरिया ने भुंतर तहसील के कानूनगो लेकर नाप नपाई की थी लेकिन उसके बावजूद मेरी जमीन को अपनी को अपनी जमीन बता रही है उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर भुंतर पुलिस थाने में कड़ी कार्यवाही की मांग की है ऐसे में मुझे रेखा गुलरिया से जान माल के नुकसान डर है।
वहीं रेखा गुलेरिया का कहना हैं कि मैं अपनी जमीन पर गई थी जो भी आरोप हैं वह झूठे हैं l मैंने भी इस बारे में थाना में एप्लिकेशन दी हैं l
उधर एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भुंतर थाने में रेखा गुलरिया के खिलाफ सेक्शन 3 एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है l