प्रशासन जरा शाँघड़ की तरफ भी ध्यान दो..
कुल्लू : धर्मेंद्र
शाँघड़ सड़क दो सप्ताह से बंद पड़ी है लोगों की फल सब्जियां खेतों में ही गल सड़ रही है शासन और प्रशासन शाँघड़ की तरफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है यह सबसे अधिक चिंता का विषय है क्योंकि लोगों कि रोजमर्रा की जिंदगी का समान भी खत्म हो चुका है. लाएं भी तो कहां से लाएं क्योंकि सड़क की बंद पड़ी हुई है . जगह-जगह सड़क टूट पड़ी है, डंगे बैठ गए हैं ।
जहां लोग खुद काम करके सड़क सही कर रहे हैं वहीं प्रशासन से गुहार भी लगा रहे हैं कि वहां को कुछ मशीनरी भी भेजी जाए ताकी बड़े-बड़े पत्थरों को वहां से हटाया जा सके लोक प्रशासन से उम्मीद लगा बैठे हैं कि कम से कम छोटी गाड़ियों की आवाजाही हो सके ताकि रोजमर्रा की जिंदगी का राशन वहां उपलब्ध हो सके शाँघड़ की जनता उम्मीद कर रही है कि प्रशासन इसकी तरफ जल्द ही ध्यान दें और जो कुछ फल सब्जियां बची हुई है वह वहां से निकाल सके और उन्हें बेच सकें|