“आजादी का अमृत महोत्सव – India @75”

"आजादी का अमृत महोत्सव - India @75"

0

Munish Koundal

Chief Editor

“आजादी का अमृत महोत्सव – India @75” के तहत दिनांक 16/07/2021 से आरंभ होकर आज दिनांक 22/07/2021 को समापन होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज कुल 25 वृक्षों का रोपण किया गया | इसमें कई पौधे औषधीय जड़ी बुटियों के थे जोकि हर्बल गार्डन में रोपित किये गये तथा फलदार वृक्ष जैसे आम आवासीय परिसर में रोपित किये गये और छाया देने वाले वृक्ष जैसे नीम, देवदार आदि का रोपण हवाईअड्डे के परिसर में किया गया |

वृक्षारोपण के समापन समारोह में आज कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर औषधीय गुणों वाले पौधों के ऊपर के व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें भाविप्रा के कर्मचारीगण तथा अन्य stakeholder के कर्मचारीगण उपस्थित थे | विषय पर व्याख्यान देने के लिए गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण राष्ट्रीय संस्थान, हिमाचल क्षेत्रीय केन्द्र, मोहल, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के केंद्र प्रभार डॉ० राकेश सिंह तथा डॉ० के.एस. कनवाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक उपस्थित हुए | उल्लेखित विशेषज्ञों ने औषधीय गुणों वाले पौधों के ऊपर उपस्थित समुदाय को ज्ञानवर्धक जानकारी दी | विमानपत्तन निदेशक श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा डॉ० राकेश सिंह तथा डॉ० के.एस. कनवाल का व्याख्यान देने हेतु उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.