कुल्लु कॉलेज की एनएसएस छात्रा रवीना खत्री का हुआ नेशनल प्रीआरडी में सेलेक्शन
हिमाचल से 10 युवक और 10 युवतियों का हुआ सेलेक्शन सभी मिलकर कर करेंगे राजस्थान में हिमाचल का प्रतिनिधित्व
कुल्लु कॉलेज की एनएसएस छात्रा रवीना खत्री का हुआ नेशनल प्रीआरडी में सेलेक्शन
हिमाचल से 10 युवक और 10 युवतियों का हुआ सेलेक्शन सभी मिलकर कर करेंगे राजस्थान में हिमाचल का प्रतिनिधित्व
कुल्लु

CHIEF EDITOR
जिला कुल्लू के डिग्री कॉलेज की छात्रा रवीना खत्री का एनएसएस नेशनल प्रीआरडी में सिलेक्शन हुआ है हिमाचल से हर वर्ष 10 युवक और 10 युवतियों का चयन होता है जो साथ मिलकर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते है । जिस दौरान रवीना ने पूरे हिमाचल में दूसरा स्थान हासिल किया है।
इससे पूर्व भी रवीना खत्री ने एनएसएस के साथ अनेकों कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वहीं मनाली में रोट्रेक्ट क्लब के माध्यम से यह रक्तदान शिविर साफ सफाई अभियान व कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित हो चुकी है ।
रवीना खत्री ने INDIA REPORTER TODAY से बातचीत करते हुए बताया कि वह अपने इस मुकाम को अपने माता-पिता व गुरुजनों और एनएसएस के समस्त अधिकारी व साथियों को देती है क्योंकि उनके आशीर्वाद और प्यार के बिना इस मुकाम तक पहुंचना असंभव था और आगे भी यह कोशिश जारी रहेगी कि वह 26 जनवरी को होने वाले परेड का एक अभिन्न हिस्सा बन सके ताकि वह अपने देव भूमि कुल्लू व समस्त प्रदेश का नाम रोशन कर सकें ।