दशहरा के शुभारम्भ पर भारत के प्रधानमंत्री के कुल्लू आगमन व दशहरे के दौरान कुल्लू पुलिस ने जारी किए यातायात निर्देश

0

दशहरा के शुभारम्भ पर भारत के प्रधानमंत्री के कुल्लू आगमन व दशहरे के दौरान कुल्लू पुलिस ने जारी किए यातायात निर्देश

मुनीष कौंडल

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

कुल्लू दशहरा के दौरान हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन ढालपुर मेले में आते हैं । दशहरे के शुभारंभ के अवसर पर भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्तूबर को दशहरा ऱथ मैदान में उपस्थित रहेगें । प्रधानमंत्री के काफिले के चलने के दौरान सड़कों पर अन्य वाहनों को कुछ स्थानों पर रोका दिया जाएगा ताकि प्रधान मन्त्री का काफिला सुरक्षित व निर्धारित समय पर कुल्लू रथ मैदान पहुंच सकें । 5 अक्तूबर को लोग दशहरा के शुभारम्भ समारोह को देखने व उसमें हिस्सा लेने के लिये समय पर पहुँच सके व पूरे दशहरा मेला के दौरान आम जनता की सुविधा के लिये कुल्लू पुलिस द्वारा यातायात सम्बन्धी जो इंतजाम किए गए हैं, की जानकारी इस प्रकार है:
5 अक्तूबर को दशहरे के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमन्त्री भून्तर एयरपोर्ट से ब्यास दरिया के बायें तट ( left bank) के फोरलेन सड़क से होते हुये ढालपुर आयेंगे। उस दौरान निम्नलिखित सड़को को दोपहर बाद 2.30 बजे के बाद प्रधानमन्त्री के काफिले के गुजरने के समय आम ट्रैफिक लिये बन्द रखा जाय़ेगा।

(i) शाढ़ाबाई (भून्तर से लेकर शमशी तक)
(ii) भून्तर के सैनिक चौक से लेकर भून्तर के हाथीथान चौक तक
(iii) हाथीथान चौक से लेकर शांगरीबाग कुल्लू तक का फोरलेन सड़क।
(iv) गुरुद्वारा अखाड़ा बाजार, कुल्लू से लेकर ढालपुर कुल्लू तक।

अतः सभी लोगों से यह गुजारिश की जाती है कि ढालपुर पहूंचने के लिये उपरोक्त बंदिशों को ध्यान में रखते हुये 2.50 बजे से पहले भून्तर, हाथीथान क्षेत्र से निकल जाये ताकि आप समय पर ढालपूर पहूँच सकें या सड़क पर रुककर परेशान न होना पड़े। ट्रैफिक की ये उपरोक्त बंदिशें केवल 5 अक्तूबर के लिये हैं, जिस दिन प्रधानमन्त्री दशहरे में पधारेंगे।
इसके अलावा पूरे दशहरे के दौरान यानि 5 अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर तक मेला क्षेत्र में जो ट्रैफिक प्लान रहेगा, वह इस प्रकार है:

(i) मेला क्षेत्र के बीचों बीच गुजरने वाला State Highway ट्रैफिक के लिये पूर्णतया बंद रहेगा।
(ii) मेला क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन छोटे वाहनों (LMV) के लिये खुला रहेगा। छोटे वाहनों की ढालपूर चौक से SP Office-Court Complex, DC-office हॉस्पिटल होते हूये दोनों तरफ आवाजाही होगी। लेकिन भून्तर होते हुये कुल्लू या आगे जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि भून्तर से नदी के Left Bank के फोरलेन सड़क से जाये व मेला क्षेत्र से गुजरने से बचे।
(iii) कुल्लू से भून्तर की तरफ जाने वाले बस यात्रियों के लिये ढालपूर में भून्तर की तरफ अस्थायी बस स्टैंड उपलब्ध रहेगा, यही से भून्तर की तऱफ जाने वाली यात्री बसें चलेंगी।
(iv) कुल्लू के मुख्य बस स्टैंड तक यातायात हमेशा की तरह चलेगा लेकिन बस स्टैंड से मेला क्षेत्र ढालपूर की तरफ भारी वाहन ले जाने की मनाही रहेगी।
(v) लगघाटी से आने वाले सभी वाहनों को यह सलाह दी जाती है कि अपने वाहन भुट्ठी चोक से करीब एक कि0मी0 पीछे, जो काफी खुली जगह है वहां पर पार्क करके आये, क्योंकि आगे उन्हे पार्किंग की समस्या आयेगी व लम्बे समय तक जाम में फंसने की भी संभावना है।
(vi) मेला क्षेत्र के अंदर वाहनों की पार्किंग मिलना बहुत मुश्किल है। अधिसूचित किये गये पार्किंग स्थल जैस मोनाल कैफे पार्किंग, टूरिज्म होटल सरवरी, आफिसर कॉलोनी, सरवरी बैक साइड, विपाशा मार्किट इत्यादि लगभग सभी पार्किंग स्थल कुल्लू शहर के वाहनों से भरे रहते है यहां बाहर से आने वाले वाहनों के लिये ज्यादा क्षमता नहीं बचती है।अतः असुविधा से बचने हेतु आप वाहन पार्किंग हेतु निम्नलिखित स्थानों का प्रयोग करें:
(i) भून्तर मौहल की तरफ से आने वाले वाहन पिरडी में अंगोरा पार्क व राफटिंग साइट मौहल व डी0ए0वी0 स्कुल ग्राउंड में गाडियां पार्क करें। यह स्थान मेला क्षेत्र से करीब चार कि0मी0 दूर हैं। आगे की यात्रा बस से करनी होगी। दशहरे के दौरान इस रुट पर प्रति 10 मिनट पर बस सर्विस उपलब्ध रहेगी।
(ii) मनाली की तरफ से आने वाले वाहनों को मुख्य़ बस स्टैंड के अंदर भी पार्किंग उपलब्ध है। अखाड़ा बाजार के टापू पुल के पास भी नगरपालिका द्वारा पार्किंग Site बनाई जा रही है।
(iii) दशहरा के दौरान निजी वाहनों से कुल्लू आने वाले सभी लोगों को यह सलाह दी जाती है कि भून्तर की तरफ से आने वाले वाहन नदी के बांये तट की फोरलेन सड़क से आयें व कुल्लू में वाहनों को मुख्य बस स्टैंड को फोरलेन से जोड़ने वाले भूतनाथ पुल के आस-पास फोरलेन पर ही किनारे पर पार्क करें व भूतनाथ पुल से पैदल नदी पार करके शार्टकट से मेला ग्राउंड पहूँचे, जो केवल 5-7 मिनट का रास्ता है। इसी प्रकार खराहल, नग्गर, मनाली की तरफ से आने वाले वाहन भी फोरलेन पर भूतनाथ पुल व बेली ब्रिज के आस-पास क्षेत्र में पार्क किये जाये। इन दोनों पुलों के आस-पास Auto/थ्री व्हीलर भी मिलेगें। फोरलेन पर इस क्षेत्र में करीब 300 वाहन निःशुल्क पार्क हो सकते है, व इस स्थान से मेला क्षेत्र ढालपूर का पैदल रास्ता 5 से 10 मिनट का है। आपका दशहरा आगमन आनंदमय व सुविधाजनक रहे, ऐसा हमारा प्रयास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.