दिनदहाड़े छीना महिला का मंगलसूत्र, मामला दर्ज़

भुंतर सुधार समिति ने पुलिस से भुंतर व आसपास इलाके में गश्त बढ़ाने की उठाई मांग

0

भुंतर में दिनदहाड़े छीना महिला का मंगलसूत्र, मामला दर्ज़
भुंतर सुधार समिति ने पुलिस से भुंतर व आसपास इलाके में गश्त बढ़ाने की उठाई मांग

MUNISH KOUNDAL

CHIEF EDITOR

भुंतर बाजार में बुधवार को लगभग 11व 12 बजे के बीच में चैन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। भुंतर बाजार में दिनदहाड़े जिस महिला का मंगलसूत्र छीना गया वह गड़सा की बताई जा रही है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है । भुंतर बाजार के सीसी टीवी कैमरे खंगाल कर मंगलसूत्र छिनने वाले तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है। मंगलसूत्र छिनने की जो वीडियो सामने आईं है । उसमें एक महिला मोबाइल पर बात करती हुई दिखाई दे रही है।

वहीं दूसरी ओर से एक नकाबपोश आकर महिला का मंगलसूत्र लेकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चेन सेनेचिंग करने वाला महिला के गले में हाथ डालता है और जोर के झटके से मंगलसूत्र छीन कर वहां भाग जाता है । उसके पीछे महिला और कुछ लोग भी दौड़े लेकिन उनके हाथ नहीं लगा।
इस वारदात के बाद महिलाएं बाजार में आने से घबरा रही है तो स्थानीय दुकानदार भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भुंतर सुधार समिति ने पुलिस प्रशासन से भुंतर बाजार और आसपास इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को विराम लग सके। वहीं इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.