कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा अलग -अलग मामलों में दो नेपाली गिरफ्तार,,,,

0

कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा अलग -अलग मामलों में दो नेपाली गिरफ्तार,,,,

MANIKARAN

MUNISH KOUNDAL

पुलिस थाना कुल्लू के अंर्तगत आने वाली पुलिस चौकी मणिकर्ण में पुलिस टीम ने गशत के दौरान शंगाना (मणिकर्ण) में विजय पांडे (उम्र 20 वर्ष) पुत्र श्री तपता बहादुर पांडे निवासी गोरखाणी डा0 खलगा जिला रूकम्म, पशिचमी नेपाल हाल आवाद गांव पुलगा डा0 वरशैणी के कब्जा से 5.299 किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस थाना कुल्लू के अंर्तगत आने वाली पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने डुंखरा समीप नेचर रिज़ॉर्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक HRTC बस (HP18B 7106) की नियमानुसार चेकिंग की तो सतमान जाखरी (उम्र 43 वर्ष) पुत्र श्री केश जाखरी निवासी थवांग रोलपा रेवती आंचल, नेपाल के कब्जा से 494 ग्राम चरस बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त मामलों मे गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्डं हासिल किया जाएगा। अभियागों मे अन्वेषण जारी है।

Leave A Reply