लाला वजीर चन्द वासुदेवा की स्मृति में शुरू की रँनिंग ट्रॉफी
पालमपुर
भारत विकास परिषद हिमाचल प्रदेश पश्चिम प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की विजेता टीम को अब हर वर्ष पालमपुर के समाजसेवी व प्रख्यात व्यवसायी रहे लाला वजीर चन्द वासुदेवा की स्मृति में चल-विजयोपहार (रँनिंग ट्रॉफी) से सम्मानित किया जाएगा।
ध्यान रहे लाला वजीर चन्द वासुदेवा पालमपुर के प्रख्यात व्यवसायी फर्म निहाल चन्द वजीर चन्द के संस्थापक रहे हैं और आज उनके परिजन अनेक व्यवसायों में नाम ऊंचा कर रहे हैं।
इस बारे में लाला वजीर चन्द वासुदेवा के सुपुत्र सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि उनके स्वर्गीय पिता लाला वजीर चन्द जी समाजसेवा में हमेशा ततपर रहते थे और परिवार ने उनकी स्मृति में यह ट्रॉफी शुरू की है जोकि हर वर्ष विजयी टीम को भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रॉफी के अतिरिक्त विजेता टीम को प्रतिवर्ष 5100 रुपये भी इनाम स्वरूप भेंट किये जायेंगे। उन्होंने भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया कि परिषद के माध्यम से वे लाला वजीर चन्द वासुदेवा जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर मिल रहा है।