LASIK नेत्र सर्जरी हिमाचल प्रदेश में मात्र S M Eye Hospital कांगड़ा में ही उपलब्ध, लोग कम कीमत में पा रहे चश्मे से छुटकारा
योल के समीप सेरा थाना निवासी सुप्रीता शर्मा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए इंडिया रिपोर्टर टुडे को बताया कि एस एम सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल घुरकड़ी, कांगड़ा में लेसिक नेत्र सर्जरी करवा कर उन्हें एक सुखद एहसास हुआ है तथा उन्हे हाई नम्बर के लेंसों से छुटकारा मिल गया है जिसके लिए उन्होंने अस्पताल के संचालक डॉ संदीप महाजन व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की है।
गौरतलब है कि एस एम आई हॉस्पिटल कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना एकमात्र ऐसा अग्रणी अस्पताल है जहां चश्मे से छुटकारा पाने हेतु लेसिक नेत्र ट्रीटमैंट की सुविधा उपलब्ध है तथा चंडीगढ़, दिल्ली, जालंधर आदि से भी कम कीमत में लोग लंबे समय से यहां इस विशेष सुविधा का लाभ उठा रहे हैं जोकि प्रदेश के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है।
अस्पताल के संचालक व चीफ ओफ्थाल्मोलॉजिस्ट डॉ संदीप महाजन ने बताया कि चश्मा हटाने के लिए LASIK नेत्र सर्जरी सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से की जाने वाली नेत्र सर्जरी में से एक है। इसमें कॉर्निया को दोबारा आकार देने के लिए लेजर का उपयोग किया जाता है, जिससे प्रकाश सीधे रेटिना पर केंद्रित होता है, जिससे दृष्टि सही हो जाती है।