लठियाणी-मंदली पुल की डीपीआर तैयार, स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजीः वीरेंद्र कंवर

लठियाणी-मंदली पुल की डीपीआर तैयार, स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजीः वीरेंद्र कंवर

0

लठियाणी-मंदली पुल की डीपीआर तैयार, स्वीकृति के लिए केंद्र को भेजीः वीरेंद्र कंवर

India Reporter Today

Una : Mahesh Gautam

Distt Bureau Chief

लठियाणी में पर्यटन के लिए सुविधाएं जुटाने को वीरेंद्र कंवर ने डीसी के साथ किया निरीक्षण ऊना (31 मई)- लठियाणी मंदली पुल की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है, जिसे केंद्र सरकार को स्वीकृत के लिए भेज दिया गया है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज लठियाणी में कही। कंवर ने आज लठियाणी में पर्यटन के लिए आधारभूत सुविधाएं सुदृढृ करने की दृष्टि से उपायुक्त राघव शर्मा के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त ऊना राघव शर्मा के साथ निरीक्षण का उद्देश्य यहां पर वर्षा शालिकाएं, शौचालय व अन्य सुविधाओं प्रदान करने के लिए स्थान चिन्हित करना था। पुल के दोनों छोर को पर्यटन के लिए समान रूप से विकसित किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लठियाणी-मंदली पुल तक पहुंचने के लिए दोनों छोर पर लगभग छह किमी लंबा एप्रोच रोड भी तैयार किया जाएगा, जिसके लिए भूमि अधिग्रहित की जाएगी। पुल, भूमि अधिग्रहण तथा अप्रोच रोड बनाने की यह परियोजना कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपए की लागत तक पहुंच सकती है। साढ़े 33 करोड़ रूपए की लागत से बनाए जा रहे बीहडू-ऊना एनएच-503 ए का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंदली में पर्यटकों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। अंदरौली में गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं के आयोजन के लिए वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा तथा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इसी तर्ज पर पुल के दूसरे छोर पर यानी लठियाणी की ओर भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। चंडीगढ़ व पंजाब के साथ सटा होने के चलते ऊना जिला का कुटलैहड़ विस क्षेत्र वीकेंड पर्यटन गतिविधियों को केंद्र बन कर उभर रहा है। क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी तो इससे यहां की आर्थिकी भी मजबूत होगी। इस अवसर पर एसडीएम विशाल शर्मा, हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.