लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

0

लॉरेट फार्मेसी संस्थान ने मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

 

SHASHWAT NAG

कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान में आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया I

इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि रिटायर्ड ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. केवल कृष्ण रतन जी रहे i

इसके साथ संस्थान के डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) ऍम एस आशावत ने फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग का एक अभिनन अंग है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर छात्रों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे नारा लेखन , पोस्टर प्रस्तुति , वीडियो मैसेज, डांस तथा वहस जैसी प्रतियोगिताएं हुई जिनमें अव्वल रहे छात्रों को डॉ. केवल कृष्ण रतन तथा डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य (डॉ.) ऍम एस आशावत ने प्रथम, दूसरे और तीसरे पुरस्कारों से नवाजा I

इस उपलक्ष पर फार्मेसी संस्थान में सतत सेवा मोबाइल मेडिकल क्लीनिक एवं लॉरेट फार्मेसी संस्थान द्वारा मेडिकल कैंप और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन सिविल हॉस्पिटल ज्वालामुखी की मदद से किया गयाi

फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ रण सिंह तथा लॉरेट एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव डॉ. मीरा सिंह ने भी वीडियो संदेश से विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी i

इस अवसर पर संस्थान के उपप्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विनय पंडित तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉ चन्दर पाल वर्मा, डीन रिसर्च डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. अमरदीप तथा स्टाफ के सभी सदस्य एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.