लॉरेट फार्मेसी संस्थान में नए बी फार्मेसी सत्र का शुभारंभ

1

लॉरेट फार्मेसी संस्थान में नए बी फार्मेसी सत्र का शुभारंभ

SHASHWAT NAG

कथोग (ज्वालामुखी) स्थित लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में वीरवार को बी. फार्मेसी के 15वे अकादमिक सत्र का शुभारंभ शांति हवन के साथ किया गया I इसमें फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह, निर्देशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. एम. एस. आशावत,उप -प्रधानाचार्य डॉ. विनय पंडित, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सीपीएस वर्मा, डीन रिसर्च डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ अमरदीप तथा शिव कुमार कुशवाहा ने शांति हवन के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की I संस्थान में बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम की शुरुआत शांति हवन और वेद मन्त्रों से किया I जिसमे संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राओं ने शांति हवन में भाग लिया i इस छात्र प्रेरणा कार्यक्रम में नए छात्रों को संस्था के नियमों से अवगत कराया जाता है उसके बाद ही नियमित कक्षाएं शुरू होती हैं।

प्रेरणा कार्यक्रम की शुरुआत में, छात्रों को संस्थागत नीतियों, प्रक्रियाओं, प्रथाओं, संस्कृति और मूल्यों के बारे में सीखते हैं, और उनके मेंटर समूह बनते हैं i जिससे छात्रों को शिक्षा के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वो अपने मेंटर से साँझा कर सकते है I इस अवसर पर संस्थान के सह प्रोफेसर प्रवीण कुमार, शम्मी जिंदल काम्या जिंदल, निशांत गौतम और सहायक प्रोफेसर देव राज शर्मा, तरुण शर्मा, रीनू राणा, उपासना ठाकुर , अर्चना , डिंपल राणा , आरती, आस्था शर्मा, प्रतिभा चौधरी , आंचल गुलेरिआ, डॉ. शुभम शर्मा, गौरव अवस्थी, शैली शर्मा तथा स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे I

Leave A Reply

Your email address will not be published.