हमारे नेताओं को दया क्यों नही आती

जो खुद पांच साल जनता के पैसे से हर प्रकार की तनख्वाहें व वेतन भत्ते लेते है औऱ जो कर्मचारी कच्ची पक्की नौकरी करते है उनका हर हक छीन लेते हैं।

0

हमारे नेताओं को दया क्यों नही आती जो खुद पांच साल जनता के पैसे से हर प्रकार की तनख्वाहें व वेतन भत्ते लेते है औऱ जो कर्मचारी कच्ची पक्की नौकरी करते है उनका हर हक छीन लेते हैं। पुरानी पेंशन की बात नही बल्कि हर गरीब व्यक्ति के हक को इन्होंने छीन लिया है । पेंशन बहाली बहाली सयुंक्त मोर्चा देश के प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता है कि एनपीएस प्रथा को बंद किया जाए नही तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा । हमें सरकारी खजाने से 14 फीसदी जिसे आप किसी प्राइवेट कंपनी के हवाले करते हैं ,नही चाहिए । प्रधानमंत्री जी हमें वही पेंशन दीजिये जिसे इलेक्शन हारने पर आपके जनप्रतिनिधि लेते हैं । प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एक अच्छे व्यक्ति हैं पर कर्मचारियों के हकों को छीन कर किसी भी पार्टी का बर्चस्व बना नही रह सकता । एक तरफ कहा जाता है कि कर्मचारी इस देश की रीढ़ हैं पर क्या उनके हकों की छीन कर सरकार अपनी रीढ़ को तोड़ नही रही है । महिला विंग अध्यक्ष रीतू शर्मा ,राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा , राज्य महिला विंग महासचिव उपासना वालिया ,राज्य कानूनी सलाहकार आकाश शर्मा ,राज्य विद्युत विभाग प्रभारी कन्नू मेहता , राज्य परिवहन निगम प्रभारी जोगिंदर नगरोटा वंगवा, राज्य महामंत्री एल डी चौहान , राज्य बरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा , जिला कांगड़ा प्रधानअरुण कानूगो ,जिला कांगड़ा से वित्त सचिच अनूप वालिया , जिला कांगड़ा महासचिव जिला कांगड़ा से वित्त सचिच अनूप वालिया , जिला कांगड़ा महासचिव रविंदर शर्मा , जिला विलासपुर अध्यक्ष पंकज गौतम , जिला हमीरपुर अध्यक्ष संजय कुमार जिला शिमला अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा , राज्य स्वास्थ्य विभाग प्रभारी विजेंदर सिंह व अन्य ने पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा की तरफ से प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि कर्मचारियों पर थोपी गई एनपीएस को जल्द बन्द किया जाए । राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पेंशन मुद्दे पर कर्मचारियों का साथ दें ताकि हर कर्मचारी भी आपका साथ मन से दे सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.