भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) सम्मान

0

Dr. K.S. SHARMA

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को एमडीआरटी (मिलियन डॉलर राउंड टेबल) सम्मान पाने के लिए आज तारागढ़ में अभिकर्ता सम्मेलन में सम्मानित किया गया। पालमपुर शाखा के चीफ मैनेजर श्री शामलाल मार्केंडेय ने सहायक प्रबन्धक अनुज कौशल व विकास अधिकारी मनोज कुँवर की उपस्थिति में श्री संजय सूद को शाल टोपी व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित करते हुए कहा कि एमडीआरटी जीवन बीमा के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर का सम्मान है और 1927 में स्थापित, मिलियन डॉलर राउंड टेबल ( MDRT ), 69 देशों में 500 से अधिक कंपनियों के दुनिया के अग्रणी जीवन बीमा और वित्तीय सेवा पेशेवरों के 62,000 से अधिक का एक वैश्विक, स्वतंत्र संघ है। विश्व स्तर पर, एमडीआरटी सदस्यता को जीवन बीमा और वित्तीय सेवा व्यवसाय में उत्कृष्टता के मानक के रूप में मान्यता प्राप्त है और श्री संजय सूद ने इसे क्वालीफाई करके पालमपुर शाखा का सम्मान बढ़ाया है। विकास अधिकारी एवं सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर ने संजय सूद को बधाई देते हुए बताया कि संजय सूद वर्ष 1990 से भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े है तथा 1000 से भी अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान कर रहे है इस समय वह ब्रांच के अग्रणी अभिकर्ता व डिवीजनल मैनेजर क्लब सदस्य है तथा विगत वितीय वर्ष में भी उन्होंने 88 लाख प्रीमियम करके ब्रांच में अग्रणी स्थान बनाया था वही एमडीआरटी 2022 में क्वालीफाई करके भी उन्होंने टीम का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम के अन्य अग्रणी अभिकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें सीमा चौधरी,अश्वनी राणा,सुनीता देवी,कृष्ण कुमार,बबलू,सुरजीत परमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.