भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर की टीम की नए वर्ष 2024 की कन्वेंशन शाखा कार्यालय पालमपुर में सम्पन्न हुई जिसमें पालमपुर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पीके चौहान ने सहायक शाखा प्रबंधक राज कुमार,पवन कौशल व सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर की उपस्थिति में वर्ष 2024 एमडीआरटी सम्मान से संजय सूद को परिवार सहित सम्मानित किया गया वही सीमा चौधरी व अशोक कटोच को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अभिकर्ताओं को सम्बोधित करते वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक पीके चौहान ने सबको नए वर्ष 2024 की बधाई दी और बताया कि शाखा पालमपुर ने नए वर्ष में हर घर मे पालिसी देने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए अभिकर्ताओं को घर घर पहुच कर निगम की योजनाओं को पहुचाना होगा और बीमा के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना होगा। उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई योजना “एलआईसी जीवन उत्सव” का शुभारंभ किया है उन्होंने बताया कि यह एक सीमित प्रीमियम योजना है जिसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है और यह योजना जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर की गारंटी देता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है तथा इस प्लान में रेगुलर इनकम बेनिफिट जो मूल बीमा राशि का 10% है, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में देय होता है जो कि आस्थगन अवधि के 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है। वही पॉलिसीधारक फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट का विकल्प भी चुन सकता है जिसके तहत देय मूल बीमा राशि का 10% पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अधीन जमा किया जा सकता है और बाद में निकाला जा सकता है और एलआईसी ऐसे आस्थगित फ्लेक्सी आय भुगतानों पर 5.5% प्रति वर्ष की दर से व्याज का भुगतान करेगा, जो वार्षिक रूप से संयोजित होगा। उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की इस नई योजना को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन और हेल्थ की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर ने बताया कि टीम ने इस वितीय वर्ष में अब तक 635 पोलिसी व 2.45 करोड़ प्रीमियम अर्जित करके शाखा कार्यलय में अग्रणी स्थान बनाया हुआ है उन्होंने वित्तिय वर्ष के आखिरी 3 माह में अभिकर्ताओं को क्लब सदस्यता व अन्य लक्ष्यों को प्राप्त करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर सभी सदस्यो को नववर्ष 2024 के उपहार से सम्मानित किया गया जिनमें सीमा चौधरी,संजय सूद,अशोक कटोच,क्षितिज सोनी,कल्याण चंद,सुरजीत परमार,सुभाष चौहान,शोभना सूद,कुलदीप कटोच,सुभाष राणा, अरुण कुमार,हेमलता,ललिता देवी,कुलदीप शर्मा,अश्वनी वर्मा,कमलेश कुमार,सुरेश कुमार, सुरेष्टता देवी,सरताज सिंह,रविंदर कुमार,स्वर्णा देवी,निशा डोगरा,अश्वनी वर्मा,जनमसिंह चंदेल,देवांश वासुदेवा,साहिल चित्रा,बबलू,अशोक राणा,ललिता देवी,सविता डोगरा,सुरेश कुमार,किरण कुमारी व रशमा दिक्षित शामिल रहे।