भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी व सीनियर बिजनेस एसोसिएट मनोज कंवर की अभिकर्ता टीम का वार्षिक अधिवेशन व पुरस्कार वितरण समारोह सम्प्पन
एलआइसी 41 अभिकर्ता पालमपुर में किए सम्मानित
बी के सूद मुख्य संपादक
पालमपुर : भारतीय
जीवन बीमा निगम पालमपुर
के अग्रणी विकास अधिकारी
व सीनियर बिजनेस एसोसिएट
मनोज कंवर की अभिकर्ता टीम का
वार्षिक अधिवेशन व पुरस्कार
वितरण समारोह पालमपुर में
हुआ। एलआइसी शिमला मंडल
के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर
ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि
शिरकत की, जबकि समारोह
में पालमपुर शाखा के वरिष्ठ शाखा
प्रबंधक शाम लाल मारकडेंय,
सहायक शाखा प्रबंधक अनुज
कौशल व जीआर कपूर भी मौजूद
रहे।
वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक
यंगजोर ने विकास अधिकारी
मनोज कंवर एवं उनकी समस्त
टीम को लगातार बेहतर प्रदर्शन
करने पर बधाई दी। अधिवेशन
को एलआइसी पालमपुर शाखा के
वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शाम लाल
मारकंडेय, सहायक शाखा प्रबंधक
अनुज कौशल व जीआर कपूर,
विकास अधिकारी मनोज कंवर ने
भी संबोधित किया।
पालमपुर में हुआ पुरस्कार
वितरण समारोह, शिमला मंडल
के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक रहे
समारोह में मुख्य अतिथि
एलआइसी के वरिष्ठ मंडलीय
प्रबंधक यंगजोर ने वर्ष भर के
दौरान उल्लेखनीय उपलब्धियां
हासिल करने पर विकास अधिकारी
मनोज कंवर की टीम के 41
अभिकर्ताओं को पुरस्कार भी
वितरित किए।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले
अभिकर्ताओं में सुनीता देवी,
बांकु राम, पृथ्वी राणा, संजय
सूद, अश्विनी राणा, ईश्वर दास,
कृष्ण कुमार, अनूप, निर्मला देवी,
सरिता सूद, सरोज कुमारी, कल्याण
चंद, आरसी सोंधी, शुभम, राजीव
कटोच, साहिल गुप्ता, अनीर्जा
राणा, संजीव कटोच, बबलू, रीना
सूद, चंद्रशेखर, शोभना, सुरभि
सूद, चंद्र कुमार, नीना, अंशुल,
कुसमा, शशि पाल, शिव, सुरजीत,
बाबू, ललिता, सतीश, पूजा, सुभाष
चौहान, रशिमा,देशराज, रणबीर,निशा डोगरा शामिल है।