भारतीय जीवन बीमा निगम कोरोना महामारी के बावजूद निभा रहा है अग्रणी भूमिका : वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान

राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम, जीवन बीमा का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहा है

0

भारतीय जीवन बीमा निगम कोरोना महामारी के बावजूद निभा रहा है अग्रणी भूमिका : वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI, B.K. SOOD, SENIOR EXECUTIVE EDITOR
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने पॉलिसीधारकों को बेहतर व सुगम सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के बावजूद एलआईसी ने पिछले वर्ष से अधिक दावों का निपटारा किया है। यह बात शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अरुण राजदान ने कहीं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम, जीवन बीमा का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि आज एलआईसी 31 करोड़ से भी अधिक पोलिसियों को सेवा प्रदान कर रहा है। पॉलिसीधारक को समय पर दावों का भुगतान करना एलआईसी की प्राथमिकता व विशेषता रही है।
शिमला मंडल के दावा भुगतान के बारे जानकारी देते हुए अरुण राजदान  ने बताया कि शिमला मंडल अपने पॉलिसीधारकों को मैच्युर्टी तथा सरवाईवल दावों का लगातार भुगतान कर रहा है। उत्तर क्षेत्र के इन दावों के भुगतान में शिमला मंडल पहले स्थान पर है। उन्होंने बताया कि कुछ पॉलिसीधारकों ने अपने पॉलिसी दावे के भुगतान के लिए अभी तक एलआईसी से संपर्क नहीं किया है।
ऐसे पॉलिसीधारकों की सुविधा के  लिए एलआईसी ने विशेष अभियान चलाया है कि वह अपनी पॉलिसी के दावे से संबंधित दस्तावेज मूल पॉलिसी बॉंड,डिस्चार्ज फार्म, बैंक डिटेल, आईडी प्रूफ आदि को अपने नजदीक एलआईसी की किसी शाखा में जमा करवा सकते है। उन्होंने पॉलिसीधारकों से अपील की है कि वह जल्द अपने दस्तावेज अपनी नजदीकी किसी भी एलआईसी शाखा में जमा करवा दें, ताकि उनको बिना देरी के सभी दावों का भुगतान इस वित्तीय वर्ष के अंत तक किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.