विशेष भर्ती अभियान शनिवार व रविवार 12 और 13 अप्रैल को

Dr. S.K. SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr S K Sharma

एलआईसी की बीमा सखी योजना के अंतर्गत विशेष भर्ती अभियान शनिवार व रविवार 12 और 13 अप्रैल को पालमपुर व देहरा शाखाओं में भर्ती शिविर आयोजित की जा रही है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का यह सुनहरा अवसर है और इन चयनित महिलाओं को पहले वर्ष ₹7,000, दूसरे वर्ष ₹6,000, तीसरे वर्ष ₹5,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड और बीमा व्यवसाय पर कमीशन भी मिलेगा। जिसके लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें रहेगी।पंजीकरण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और ₹710 नकद शुल्क,अनिवार्य

शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार, पैन और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य रहेगा। 

दस्तावेज व्हाट्सएप से भी भेज सकते हैं जिस समूह की चार महिलाएं चयनित होंगी, उसे पालमपुर शाखा में सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकास अधिकारी मनोज कंवर(पालमपुर) 9418082492 व नवदीप चौहान (देहरा) – 8427162477 को सम्पर्क करें।

Comments are closed.