पालमपुर में मौत के साए में जी रही 4 मासूम ज़िन्दगियां,, पानी की मार से पलक झपकते ही धराशाई हो सकता है तीन मंजिला मकान, नगर निगम खुली आंखों से देख रहा तमाशा
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन पालमपुर की हद में श्री आनन्दपुर सत्संग भवन घुग्गर (Palampur) पुल के पास चढ़ाई पर कथित नाजायज कब्ज़े में निर्मित एक तिमंजिला मकान भूमि धंसने और खड्ड के पानी की मार के कारण अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।
भारी बरसात के चलते यह मकान किसी भी समय ताश के पत्तों की तरह बिखर सकता है और खड्ड के पानी का बहाव दूसरी ओर मुड़ने के कारण बाढ़ का पानी अकस्मात रूप से आसपास के घरों और जमीनों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
आसपास के लोगों ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। पिछले महीने 13 तारीख को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी और मौके पर आकर पुलिस डालने मकान के मालिक कहे जाने वाले ससार चंद को सचेत किया था तथा मकान खाली करवाने का आदेश दिया था क्योंकि मकान को भारी खतरा बना हुआ है ।
इस मकान में तीन किराएदार रहते हैं और कुल प्राणियों की संख्या 4 है जिनके जीवन पर हर समय खतरा मंडरा रहा है ।
पुलिस द्वारा सचेत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से गुजारिश की है कि इस मामले में उचित छानबीन करके फौरी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि अचानक जानमाल को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।