भारतीय बीमा जीवन बीमा निगम की शाखा पालमपुर व देहरा में आज
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई एलआईसी बीमा सखी योजना के लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया जिसमे पात्र अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। विकास अधिकारी मनोज कुँवर व नवदीप चौहान द्वारा चयनित इन अभ्यर्थियों के पंजीकरण उपरांत इनको भारतीय बीमा संस्थान द्वारा आयोजित 26 दिसम्बर की परीक्षा में उतीर्ण होना पड़ेगा जिसमे बाद उनको भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अपॉइंटमेंट लेटर दिया जायेगा। इन महिलाओं को पहले साल हर महीने ₹7,000 व दूसरे साल हर महीने ₹6,000 और तीसरे साल में ₹5,000 हर महीने दिए जाएंगे। इस स्टाइपेंड की पात्रता के लिए मिनिमम व्यवसाय की शर्तें भी लागू रहेगी। बीमा सखियों के अगले बैच की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी जिसके बारे अधिक जानकारी के लिए विकास अधिकारी मनोज कंवर मोबाइल नम्बर 9418082492 तथा देहरा शाखा में विकास अधिकारी नवदीप चौहान मोबाइल 8427162477
से संपर्क कर सकते है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600