भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा ने सौरभ वन विहार में रोपे 2000 पौधे

0
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर शाखा द्वारा आज केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार वृक्षरोपण कार्यक्रम के तहत सौरभ वन विहार में 2000 वृक्ष लगाए गए।

वन मण्डलाधिकारी नितिन पाटिल के सहयोग से उपलब्ध हरड़, आमला, बहेड़ा, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे निगम के मुख्य प्रबंधक शाम लाल मार्केंडेय,प्रबन्धक प्रशासन बरिंदर जरेट,सहायक शाखा प्रबंधक पवन कौशल,विकास अधिकारी मनोज कुँवर,प्रशासनिक अधिकारी देसराज डोगरा,कार्तिक शर्मा व नमन शर्मा ने वन विभाग के रेंज अफसर रमेश चंद व स्थानीय इंचार्ज स्वाति की देखरेख में 2000 पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्य प्रबंधक शाम लाल मार्केंडेय ने कहा कि पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी।उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए।

शाम लाल ने कहा कि पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है तथा जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि यदि धरती का बचाना है तो हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने पड़ेंगे। यदि हमारी धरती सुरक्षित होगी तभी हम सभी सुरक्षित रह पाएंगे।

निगम के प्रबन्धक प्रशासन ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम सामाजिक कार्यक्रमें में अपनी सहभागिता निभाता है और निगम के निर्देशों पर सभी शाखाओं में वृक्षरोपण की मुहिम चलाई जा रही है। इस अवसर पर
निगम के मुख्य प्रबंधक शाम लाल मार्केंडेय,प्रबन्धक प्रशासन बरिंदर जरेट,सहायक शाखा प्रबंधक पवन कौशल,विकास अधिकारी मनोज कुँवर,प्रशासनिक अधिकारी देसराज डोगरा,कार्तिक शर्मा व नमन शर्मा सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.