कोरोना महामारी ने भारतीयों की घटा दी दो साल जिंदगी

यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी (International Study) में हुआ है

0

स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, कोरोना महामारी ने भारतीयों की घटा दी 2 साल जिंदगी

यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी (International Study) में हुआ है।

इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी में खुलासा हुआ है कि, 2019 के बाद भारतीयों की औसत आयु (Average Age) में से 2 साल कम हो गए हैं और यह सब हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण

रुचिका
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में खूब कहर बरपाया और अब भी इसका तहलका जारी है. महामारी (Covid-19 Pandemic) ने ना सिर्फ आर्थिक और सामाजिक स्थिति बल्की स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित किया. करीब 2 साल से भारतीय भी महामारी की चपेट में हैं और इस लंबे समय के गुजर जाने के बाद कोरोना को लेकर एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, कोरोना संक्रमण ने भारतीयों की जीवन जीने के समय को 2 साल तक कम कर दिया है।

यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी में हुआ है. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी में खुलासा हुआ है कि, 2019 के बाद भारतीयों की औसत आयु में से 2 साल कम हो गए हैं और यह सब हुआ कोरोना वायरस के कारण. इस स्टडी के अनुसार 2019 में भारतीय पुरुषों की औसत आयु 69.5 साल थी जो कि 2020 में घटकर 67.5 साल ही रह गई.

महिलाओं की आयु भी हुई है प्रभावित

वहीं भारतीय महिलाओं की आयु को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है. महिलाओं की औसत आयु को कोरोना ने और भी कम किया है. 2019 में जहां भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 72 साल होती थी, वहीं 2020 में यह 69.8 साल तक पहुंच गई है. यह रिपोर्ट आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यकांत यादव की है, जो ‘बीएमसी पब्लिक हेल्थ’ जर्नल में छपी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.