कोरोना महामारी ने भारतीयों की घटा दी दो साल जिंदगी
यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी (International Study) में हुआ है
स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा, कोरोना महामारी ने भारतीयों की घटा दी 2 साल जिंदगी
यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी (International Study) में हुआ है।
इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी में खुलासा हुआ है कि, 2019 के बाद भारतीयों की औसत आयु (Average Age) में से 2 साल कम हो गए हैं और यह सब हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण
यह खुलासा एक इंटरनेशनल स्टडी में हुआ है. इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडी में खुलासा हुआ है कि, 2019 के बाद भारतीयों की औसत आयु में से 2 साल कम हो गए हैं और यह सब हुआ कोरोना वायरस के कारण. इस स्टडी के अनुसार 2019 में भारतीय पुरुषों की औसत आयु 69.5 साल थी जो कि 2020 में घटकर 67.5 साल ही रह गई.
महिलाओं की आयु भी हुई है प्रभावित
वहीं भारतीय महिलाओं की आयु को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है. महिलाओं की औसत आयु को कोरोना ने और भी कम किया है. 2019 में जहां भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा 72 साल होती थी, वहीं 2020 में यह 69.8 साल तक पहुंच गई है. यह रिपोर्ट आईआईपीएस के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यकांत यादव की है, जो ‘बीएमसी पब्लिक हेल्थ’ जर्नल में छपी है.