आसमानी बिजली से मरी 350 भेड़ बकरियां

आसमानी बिजली से मरी 350 भेड़ बकरियां

0

आसमानी बिजली से मरी 350 भेड़ बकरियां

INDIA REPORTER TODAY

BAIJNATH : JOHNY KHAN

JOHNY KHAN, Bureau Chief, INDIA REPORTER TODAY, Baijnath

बैजनाथ उपमंडल के मनाई धार में आसमानी बिजली गिरने से लगभग ढाई सौ से तीन सौ भेड बकरियों के मरने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ उपमंडल के ही कंद गवालटिक्कर के थोथी राम की लगभग 350 सौ भेड बकरियों का झुंड मनाही धार में गुरुवार को डेरा जमाए हुए था। गुरुवार देर शाम लगभग 5:30 बजे आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ों भेड़ बकरियां मौके पर ही मर गई। भेड़ बकरियों के साथ मौके पर मौजूद थोथी राम ने भेड़ बकरियां सचेत करने की कोशिश की मगर वह लगभग 50 भेड बकरियों को ही हिला पाया और उसने जल्दबाजी में वहां से वापस आना ही उचित समझा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर मोबाइल का सिग्नल नहीं होता है और इस व्यक्ति ने इसकी सूचना मोबाइल के सिग्नल वाले क्षेत्र में आने पर उत्तराला माधव नगर के पूर्व प्रधान मोहिंदर सिंह को दी। जिस पर मोहिंदर सिंह ने इसकी सूचना बैजनाथ प्रशासन को उपलब्ध करवाई और राहत की मांग की ।बैजनाथ उपमंडल के उपमंडल अधिकारी नागरिक सलीम आजम ने भेड़ बकरियां मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी नुकसान का उचित आकलन नहीं किया जा सकता है और कल सुबह तड़के ही राजस्व विभाग ,पशुपालन विभाग और प्रभावित परिवार का एक सदस्य प्रभावित क्षेत्र के लिए भेजा जाएगा और उनके वहां पहुंचने और वहां से सूचना आने के बाद ही नुकसान की पुष्टि की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.