घोर अपमान! माता रानी की लाईटें उखाड़ने से दुखी आंखों में आंसू भरकर बोले मां आदि हिमानी चामुंडा के परम भक्त पूर्व विधायक प्रवीण कुमार
आदि हिमानी चामुण्डा की सोलर लाईटों को उखाडने के आदेश पर आँसू भरकर बोले प्रवीन कुमार
इंडिया रिपोर्टर टुडे
पालमपुर : वरुण शर्मा
“आज न भाजपा नेता , न पूर्व विधायक , न संस्था का अध्यक्ष केवल आदि हिमानी चामुण्डा का भक्त वोल रहा हूँ“, प्रवीन कुमार ने रुंधे गले से कहा जितना मर्जी शक्ति का दुरप्रयोग कर कलम का हथोडा चला लो याद रखना भगवान की लाठी से छेड़ नहीं होती ।
प्रवीन कुमार ने कहा एक तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की आपार खुशी तो दूसरी तरफ शिखर पहाडी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर लगी सोलर लाईटों को उखाडने के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ़ व उप कार्यालय शिमला के अधिकारियों के आदेशों ने एक किस्म का वज्रपात करते हुए दिल को तोड़ करके रख दिया ।
पूर्व विधायक ने कहा यह धार्मिक आस्था पर बहुत बड़ा प्रहार है। शायद ही इस कृत्य के लिए इन्हें व शिकायतकर्ताओं को कोई माफ करे।
प्रवीन कुमार ने कहा इस मन्दिर को माता वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लेकर ही कड़ी मेहनत से इसे चामुण्डा नन्दिकेश्वर ट्रस्ट के साथ मर्ज करवाया । फिर हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई । तत्कालीन राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी से 50 लाख रुपये मंजूर करवाकर वन मण्डल पालमपुर के माध्यम से साढे चार किलोमीटर मन्दिर का रास्ता बनवाया ।
आदि हिमानी चामुण्डा रज्जू मार्ग का सर्वे करवाया । माता का भक्त होने के नाते प्रवीन कुमार ने प्रदेश में कांग्रेस के ओर केन्द्र में भाजपा के सत्ता धारी नेताओं व समर्थकों से कहा है इस घटना पर मगरमच्छी आंसू बहाने के बजाए अगरअसंख्य भगतों की धार्मिक आस्था पर प्रहार पहुंचाने बाले दोषी हैं तो उन्हे सबक सिखाओ अगर कोई त्रुटि है तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उसे पूरा करवाओ । इस पावन एवं पवित्र मन्दिर के ऊपर भाजपा व कांग्रेस के ऊपर आरोप प्रत्यारोप न लगाये जाएं। प्रवीन कुमार ने हैरानगी जताते हुए कहा इन सोलर लाईटों को भारी क्षति पहुंचाने से पहले उपरोक्त अधिकारी शिकायत कर्ता विरदी चन्द , राकेश , राम लाल, अंगूठा धारी मेहर चन्द , देस राज शर्मा व राकेश रानी के शिकायत पत्र का धरातल पर अध्ययन एवं अवलोकन करते कि किस तरह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक एक रुपया एकत्रित करके इस बेहद जटिल कार्य को सिरे चढाया जिसकी की सर्वत्र सराहना की जा रही थी।
यहाँ शाम ढलते ही पूरे धोलाधार का आंचल जगमगा उठता था ओर सडक पर चलता राही यहाँ माता वैष्णो देवी की तरह के मनमोहक दृश्य एवं नजारे को देखकर रुककर नीचे से माता को माथा टेक लेता था । इस तरह श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत बडी सुविधा प्रदान की गई थी । इस सहूलियत से अव रात के अन्धेरे में यात्रियों के भटक जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता था। जहां इससे पूर्व अनेकों अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं। इस तरह इन लाईटों ने माता के दरबार तक पहुंचने के लिए इस टेडेमेडे एवं उबड खाबड़ रास्ते को रेखांकित कर दिया था । प्रवीन कुमार ने इन छ: समाज द्रोही शिकायतकर्ताओं के इस कृत्य की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जिनका कि कोई अतापता नहीं है जबकि टंग नरवाणा काफी लम्बा चोडा क्षेत्र है। यह भी इन अधिकारियों के लिए जांच पड़ताल का विषय था ।
प्रवीन कुमार ने आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के प्रति अपनी आस्था रखने वाले लाखों भक्तों की भावनाओं के विरुद्ध फरमान जारी करने वाले उपरोक्त अधिकारियों से कहा कि कई जगहों पर आपके विभाग की कार्यप्रणाली की धज्जियां उड रही है। वहाँ तो आपका विभाग आपसी मिली भगत से मूक दर्शक नज़ारा देखता है। यहाँ किस दबाव में इतना बडी घटना को त्वरित अंजाम दिया गया । साथ ही यह भी स्पष्टीकरण दिया जाए कि शिमला का जाखू मन्दिर ओर आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के क्षेत्र में क्या अन्तर है। अन्यथा बहुत बडे धार्मिक उग्र आन्दोलन का सामना करना पड़ेगा।