लिंक रोड बारी से साम्बा तक टारिंग कार्य के कारण यातायात बंद

0

लिंक रोड बारी से साम्बा तक टारिंग कार्य के कारण यातायात बंद

दिलीप सिंह जम्वाल

ब्यूरो चीफ

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

भवारना: सहायक अभियंता, भवारना उप-मंडल, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (हि.प्र.लो.नि.वि.) भवारना द्वारा सूचित किया गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लिंक रोड बारी से साम्बा (कि.मी. 0/00 से 10/00) के अपग्रेडेशन का कार्य जारी है।

इस परियोजना के तहत आर.डी. 4/00 से 10/00 (नौरा से ढाटी मार्ग) पर टारिंग बिछाने का कार्य 26 मार्च 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान उक्त सड़क को सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद रखा जाएगा, ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके और सड़क को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाया जा सके।

सहायक अभियंता ई. प्यार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और विभाग को सहयोग दें।

(ई. प्यार सिंह)
सहायक अभियंता, भवारना उप-मंडल, हि.प्र.लो.नि.वि., भवारना।

Leave A Reply