छापेमारी से मचा हड़कम्प : Excise Commissioner श्री यूनुस के निर्देश पर विभाग ने किया चमत्कार, खबर छापने के आधे घंटे बाद ही एक्शन में आ कर, कर दी ठेकों पर छापेमारी, टीम ने हिमाचल रिपोर्टर का जताया आभार जनसेवा के कार्य हेतु
Excise Commissioner नॉर्थ ज़ोन श्री यूनुस व उनकी टीम की कार्यप्रणाली व कर्मठता की जितनी तारीफ की जाए कम है।
हुआ यूं कि जैसे ही हमें यह जानकारी मिली कि राजपुर में ओवर डेटेड बियर धड़ल्ले से बिक रही है वैसे ही हमने खबर छाप कर वायरल कर दी। श्री पंकज शर्मा एकदम हरकत में आए और अपनी टीम को अलर्ट कर दिया। तुरंत ठेकों पर छपेमारी की गई।
फोटो में संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी श्री विवेक महाजन की अगुवाई में सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी, वृत्त पालमपुर श्री मयंक व सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी, वृत्त बैजनाथ श्री रवि वत्सल कार्यवाही करते हुए।
विदित रहे कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग नियमित रूप से इस प्रकार की कारवाई अमल में लाता रहता है। दिनांक 19.01.2023 को L-14 बलधर ठेका, नगरोटा बगवाँ में एक्सपायरी डेट की बीयर मिलने पर विभाग द्वारा उक्त ठेका का चालान किया गया है। लोगों ने एक्साइज विभाग की फ़ौरी कार्यवाही हेतु पूरी टीम की हार्दिक प्रशंसा की है तथा आभार जताया है।
टीम ने हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप से कहा कि जब भी किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो आप संबंधित मोबाईल नम्बर पर तुरंत संपर्क कर लिया करें। हम जनता की सेवार्थ ही कार्य कर रहे हैं। जनता की सेवा करना ही हमारा मुख्य ध्येय है।
मिशन अगेंस्ट करप्शन हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेश सूर्यवंशी ने अपनी टीम सहित विभाग को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
अगर सभी विभागों के विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इतने ईमानदार और कर्मठ हो जाएं तो प्रदेश की तकदीर ही बदल जाए।
Hats off & Salute,!
From ….Rajesh Suryavanshi