मतदान के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

DEPUTY COMMISSIONER RAKESH PRAJAPATI ANNOUNCES ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में उचित मूल्य पर सरकारी कलैण्डर उपलब्ध

0

  मतदान के दिन होगा सार्वजनिक अवकाश

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : RAJESH SURYAVANSHI

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की कुल 814 ग्राम पंचायतों में तीन अलग-अलग चरणों में 17, 19 और 21 जनवरी को मतदान होगा। पहले चरण में 276, दूसरे चरण में 274 और तीसरे चरण में 264 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन संबंधित पंचायत में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि मतदान के दिन सम्बन्धित पंचायत में सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों, कारखानों और अन्य प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। दैनिक वेतनभोगियों के लिए भी इस दिन सवैतनिक अवकाश रहेगा। प्रदेश के विभिन्न भागों में सेवारत कर्मचारियों को मतदान के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता है। इसके लिए उन्हें अपने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की ओर से जारी मतदान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में उचित मूल्य पर सरकारी कलैण्डर उपलब्ध

सचिव, ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष-2021 के सरकारी कलैण्डर उचित मूल्य पर बिक्री के लिए रेडक्रॉस कार्यालय में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी कलैण्डर खरीदना चाहते हैं, तो वह प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01892-224888 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.