बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों के बीच मॉस्को में दोबारा लॉकडाउन शुरू

0

*बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौतों के बीच मॉस्को में दोबारा लॉकडाउन शुरू*

NARENDER SINGH PATHANIA

कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात के कारण आज से मॉस्को में फ़ार्मेसी और सुपरमार्केट को छोड़कर सभी ग़ैर-ज़रूरी दुकानें बंद कर दी गई हैं.

रूस में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और मंगलवार को 1100 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

रूस इस समय यूरोप में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित मुल्क़ बन गया है. अस्पताल मरीज़ों से भरे हैं और डॉक्टर कह रहे हैं कि अधिकतर मरीज़ों को वैक्सीन नहीं लगी है.

मॉस्को के वॉलज़िस्की हॉस्पिटल के डॉक्टर रोमान मिरोनोव ने बीबीसी को बताया, “हमारा अस्पताल फ़ुल है. हर दिन करीब 10 फ़ीसदी मरीज़ डिस्चार्ज हो रहे हैं. उतने ही रोज़ भर्ती हो रहे हैं. इस बार पहले की लहर से कहीं अधिक मरीज़ आ रहे हैं.”

रूस में अधिकारी वैक्सीनेशन की कमी से चिंतित हैं. बढ़ते संक्रमण और मौतों के बाद अब लोग आगे आ रहे हैं.

Leave A Reply