भेदभाव नहीं प्यार चाहिए – एचआईवी एड्स व टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों को अपनापन व् सम्मान चाहिए, पीयर एजुकेटर रोल मोडल बनें

0

नगरोटा बगवां

INDIA REPORTER TODAY (IRT)

पियर एजुकेटर रोल मॉडल के रूप में आगे आए- डॉक्टर राजेश गुलेरी।
जीवन कौशल द्वारा युवा बेहतर भविष्य बनाएं 

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वाधान में कांगड़ा जिला के विभिन्न रेड रिबन क्लब के पियर एजुकेटर की ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज- नगरोटा बगवां में किया गया ।


इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कांगड़ा के डॉ राजेश गुलेरी ने कहा कि आज के समय मे युवाओं में नशा एक गम्भीर समस्या बनती जा रही है तथा नशे की लत के शिकार युवाओं की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है । डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला कांगड़ा के युवाओं एचआईवी एड्स व नशे से बचाव के बारे जागरूकता बढाने के साथ-साथ जीवन कौशल बढ़ाना जरूरी है ताकि युवा सही विकल्प को चुने। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन लक्ष्य युवा वर्ग में सुरक्षित एवं जिम्मेदार यौन व्यवहार से बारे जागरूकता बढाने व एचआईवी व एसटीआई सेवाओं बारे जानकारी तथा जागरूकता बढ़ाना है। डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इस रोग के साथ जुड़ी गलत धारणाओं को खत्म करने के लिए एक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें युवा अहम रोल निभा रहे हैं। विभिन्न रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राएं रोचक फ्लैश मोब के माध्यम से एचआईवी एड्स व नशे से बचाव के बारे में युवा पीढ़ी तथा समाज को जागरुक कर रहे हैं,भेदभाव नहीं प्यार चाहिए – एचआईवी एड्स व टीबी के साथ जी रहे व्यक्तियों को अपनापन व सम्मान चाहिए”।


इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने युवाओं से आह्वान किया की युवा इस बीमारी के बारे में जागरूक बनें। साथ ही युवा एचआईवी ऐड्स के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आए। उन्होंने कहा कि समाज इस से रोग मुक्त तभी होगा जब इस रोग के बारे में फैली भ्रांतियां खत्म होगी l उन्होंने युवाओं से अपील की वह इस अभियान का हिस्सा बने। एचआईवी एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को खत्म करने में अपना सहयोग दें l उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लब गतिविधयों को दर्शाने हेतु प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में गुंजन संस्था के डायरेक्टर विजय कुमार व राजकीय गर्ल्स स्कूल के प्रधानाचार्य निखिल शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया, उन्होंने गहन और रोचक तरीके से प्रतिभागियों से इस रोग के बारे में चर्चा की ।


डॉ सूद ने प्रतिभागियों से सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की उन्होंने बताया एच आई वी एड्स हेल्पलाइन नम्बर 1097 डायल करके इससे सम्बन्धी कोई भी जानकारी ली जा सकती है।
इस कार्यशाला में, विशेष अतिथि प्रोफेसर श्री दीपक कुमार, निदेशक सह-प्रिंसिपल, राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज मसल, नगरोटा बगवां, डॉ रुबी भारद्वाज चिकित्सा खंड अधिकारी नगरोटा बगवां, श्री विजय कुमार (निदेशक गुंजन संगठन) सिधवारी), श्री निखिल शर्मा प्रिंसिपल (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, नगरोटा बगवां) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (दिशा प्रोग्राम) से डॉ दीपिका कौशल (सी एस ओ) इस कार्यशाला में 20 रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसरस श्री राजीव कुमार, श्री कुशल धीमान ,डॉक्टर नीरज भवानी, डॉक्टर माधवी पाराशर , श्री सुरेंद्र पॉल ,डॉक्टर नितिका शर्मा , श्री रोहित शर्मा , श्री दिनेश कुमार, सोनिका, सुशीला शर्मा, शालिनी धीमान, इंदुबाला, कंचनमाला ,प्रिया दीप सिंह, रितिका, रिंपी देवी, नीलम रानी ,मधु शर्मा , श्री इकबाल सिंह , श्री निखिल राठोर, किरण बाला, श्री मनोज (नामित एसटीआई/आरटीआई परामर्शदाता) व अंतरिक्ष (लैब टेक्नीशियन)भी उपस्थित रहेI सभी प्रतिभागियों ने कलंक व भेदभाव रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दियाI

 ट्रेनिंग में प्रतिभागी रेड रिबन क्लब अरनी यूनिवर्सिटी, काठगढ़ इंदौरा, आर्य राजकीय महाविद्यालय-रैत, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रैत, रजकीय डिग्री कॉलेज शाहपुर, राजकीय डिग्री कॉलेज बरोह, राजकीय पॉलीटेक्निक कांगड़ा, राजकीय डिग्री कॉलेज, नगरोटा सूरिया, राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वाली, राजकीय डिग्री कॉलेज लंज, राजकीय डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवां, राजकीय कॉलेज शिवनगर, ज्वालामुखी, कॉलेज धनोट, कॉलेज कांगड़ा, राजकीय आईटीआई दाडी, राजकीय कॉलेज शिवनगर, , लॉरेट फार्मेसी कॉलेज कथोग्, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां आईटीआई ज्वाली, राजकीय इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बरोह आर सी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सत्यम कॉलेज ऑफ नर्सिंग, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नेता जी सुभाष कॉलेज ऑफ नर्सिंग और आर्य राजकीय कॉलेज नूरपुर , गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग योल के प्रतिभागी उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.