6 मई को मां अंबा ईश्वर डे पूरे विश्व में मनाया जाता है ।
आज मां अंबा ईश्वर डे सल्याणा में बाल आश्रम में मनाया गया ।
मां अंबा ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा को जन्म दिया है, वह जग जननी है।
इस उपलक्ष्य में सलियाणा में सायं 3:00 बजे से भजन आरंभ हुआ जो 45 मिनट तक चला । उसके बाद साईं संदेश हुआ ।
तत्पश्चात बच्चों के लिए खेल कूद का आयोजन किया गया ।उसके बाद सभी बच्चों को साईं सेवा समिति मनसिंबल, भवारना की ओर से उपहार वितरित किए गए।
समिति ने बताया कि हम लोग बहुत आभारी हैं जो रोटरी फाउंडेशन हमें इन बच्चों की सेवा का मौका देती है।
बाबा कहते हैं कि मानव सेवा ही माधव सेवा है । यह जानकारी रोशन रैना, वाइस प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट कांगड़ा ने दी।