न्यू मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष अमूल्य सुझाव : अत्यन्त सोचनीय और दुख का विषय है कि हमारे सनातन के धर्मस्थल न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में अव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं
Col. TPS Rana, Mandi (H.P.)
1. बुधवार 18 मई 2022 को मेरी धर्मपत्नी और मुझे रिवालसर वाली नैना माता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l क्योंकि हमें कुछ साल पहले, जब हम वहां गए थे और अभी के मैनेजमेंट में बहुत सुधार दिखाई दिया इसलिए हमने रात को भी वहीं रुकने का निर्णय लिया ताकि हम इस visit का लुतफ् उठाएं l इस सुधार और साफ सफाई के लिए हम “नैना माता” की “नई मैनेजमेंट कमिटी और वहां का व्यापार मंडल” के अच्छे कार्य के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं l हम यह चाहते हैं “नैना माता की मैनेजमेंट कमेटी” के यह अच्छे काम पूरे भारत के सनातन धर्म स्थलों के लिए सुधार के लिए एक उदाहरण बने l
मेरा यह मानना है कि हमारी अपनी गलतियों की वजह से आज का ज्यादातर युवावर्ग धार्मिक कार्यों व धर्म स्थलों से दूर होता जा रहा है l इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम अपने धर्म स्थलों को ना सिर्फ धार्मिक कार्यों के लिए अच्छा बनाएं बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी उन्हें आकर्षक बनाएं ताकि हमारा गुमराह युवा वर्ग भी इसी बहाने हमारे धर्म स्थलों की ओर आकर्षित हो🙏🇮🇳🙏
2. यह एक बहुत ही सोचनीय और दुख का विषय है कि हमारे सनातन के धर्मस्थल ना केवल भारत में बल्कि विश्व भर में अव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं l इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि अपने ऊपर लगे इस काले धब्बे को मिटाने के लिए हम ध्यान दें और सुधार के लिए निरंतर कार्य करते
रहें l
3. मेरा यह मानना है कि सुविधाएं/infrastructur बनाना या देना इतना मुश्किल काम नहीं है जितना कि उन्हें संभालना और अच्छी हालत में रखना है l गुरुद्वारे और गिरजाघर हमारे सामने अच्छी व्यवस्था के उत्तम उदाहरण है l नैना माता की मैनेजमेंट कमेटी अगर ठीक समझे तो हमारे कुछ निम्न सुझावोें पर विचार कर सकती है :-
(a) क्योंकि भक्तजन आमतौर पर देवताओं के सामने दान देना पसंद करते हैं इसलिए पर्ची कटवाने के अलावा नैना माता व अन्य मुख्य देवमूर्तिओं के सामने भी दान पेटी रखें l
(b) मंदिर परिसर में माता और मंदिर का इतिहास वह मुख्य रोचक घटनाएं लिखी जाए तथा ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी व्यवस्था की जा सकती है l
(c) हो सके तो परिसर या आसपास कहीं भी खुली जगह में “लाइट एंड साउंड प्रोग्राम” की व्यवस्था की जाए l
(d) गमलों में सुंदर फूलों और आकर्षक पौधों की व्यवस्था की जाए l
(e) धूप और छाया से बचाव की व्यवस्था की जाए l
(f) कुक हाउस डायनिंग हॉल और राशन स्टोर को कंप्लीट Flyproof बनाया जाए l यह काम एयर सेपरेटर्स, जालीदार दरवाजों व फ्लाई कैचर लगाकर किया जा सकता है l
(g) इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे सनातन धर्म स्थल, जिहादी मानसिकता के लोगों के पहले निशाने पर हैं l इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम सुरक्षा व्यवस्था की ओर खास ध्यान दें l इस विषय पर अगर आप चाहें तो मैं खुद मैनेजमेंट कमेटी व व्यापार मंडल के सदस्यों को कुछ जानकारी/ट्रेनिंग दे सकता हूं l
(h) हमारे युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए मंदिर के पास में जितनी भी चट्टाने हैं उन पर “सेफ्टी रेलिंग” लगाकर उन्हें “सेल्फी प्वाइंट” के तौर पर विकसित किया जा सकता है l साथ ही वहां पर “Rock Climbing” की व्यवस्था भी की जा सकती है l इससे लोकल युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा
(j) मंदिर परिसर और उसके आसपास चीड़ के पेड़ों के बजाय, घने छायादार पौधे लगाकर हरियाली की चादर और सुंदरता दोनों बढ़ाई जा सकती
है l
(k) पुराने टॉयलेट हालांकि साफ हालत में है लेकिन विदेशों के लिहाज से और बहुत कुछ किया जा सकता है ताकि विदेशी भी भारत को नीची नजर से ना देखें l नए बन रहे टॉयलेट्स की मेंटेनेंस की व्यवस्था पहले से सोच समझकर सुनिश्चित की जाए l
(l)Guest Rooms. एक छोटा रेफ्रिजरेटर, एक टीवी, दो जोड़ी चप्पल, सभी खिड़की दरवाजों में पर्दे, बाथरूम में एक एग्जॉस्ट फैन तथा साबुन तेल कंगी जैसी जरूरी सुविधाएं दी जाएं l गेस्ट रूम में रुकने वालेा से जो भी एक्सपेंडेबल सामान वह इस्तेमाल करते हैं उसका पेमेंट उनसे अलग से लिया जा सकता है l
(m) सीढ़ियों व सड़क के दोनों तरफ सोच विचार करके अच्छे और सुंदर छायादार वृक्ष लगाकर स्थान की सुंदरता में चार चांद लगाए जा सकते हैं l
(n) स्थानीय लोगों, Ecological TA Bn, “एनसीसी”, “स्काउट्स एंड गाइड्स” की कैंप लगाकर आसपास की इकोलॉजी को बदलकर सुंदर बनाया जा सकता है l
(o) BSNL के अलावा बाकी सभी नेटवर्क सेवाओं को जल्दी से जल्दी सुधारने की अत्यंत आवश्यकता है l
(p) व्यापार मंडल परिसर को और खुला करने तथा खानपान की और सुविधाएं जुटाने की अत्यंत आवश्यकता है l
4. आओ हम सब मिलकर 👉अपने सनातन धर्म स्थलों को आकर्षक और सुंदर बनाएं l और
👉सनातन धर्म स्थलों को पर्यटन का केंद्र बनाएं l और
👉अपने स्वर्ग से सुंदर भारत को पूरी दुनिया में सबसे मजबूत बनाएं l
🇮🇳जागो भारत अब तो जागो अभी नहीं तो फिर कभी नहीं🇮🇳
🇮🇳जयहिंद-जयभारत🇮🇳
धन्यवाद🙏🇮🇳🙏