महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किए धर्मपुर क्षेत्र में अनेक योजनाओं के उद्घाटन

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किए धर्मपुर क्षेत्र में अनेक योजनाओं के उद्घाटन

0

महेन्द्र सिंह ठाकुर ने किए धर्मपुर क्षेत्र में अनेक योजनाओं के उद्घाटन
मंडी

Ajay Sehgal

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित  धवाली में ग्राम जल स्वच्छता समिति सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन, 20 लाख 58 हजार से बने जंच्यार में  मार्ग  सुविधा  केन्द्र का उदघाटन, 40 लाख रुपये की लागत से मढी में जल शक्ति अनुभाग कार्यालय एवं आवास का शिलान्यास तथा निर्माणाधीन विद्यालय मढ़ी के कार्य का  निरीक्षण किया। उन्होंने 11 लाख  रूपये की लागत से  बनने वाले बनेरडी में  पंचायत  घर का शिलान्यास, 20 लाख 62 हजार रुपये की लागत से निर्मित पैहड़ में आयुर्वेद औषधालय के भवन का उदघाटन, 148 लाख रुपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैहड के  भवन का उदघाटन, 11 लाख  रूपये की लागत से बनने वाले कुमाहरड़ा में पंचायत घर का शिलान्यास भी किया ।


इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत हर घर के लिए नल में शुद्ध जल प्रदेशवासियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत प्रदेश  में  लगभग  2 लाख  से अधिक  घरों में  पेयजल कनेक्शन लगाए गए हैं  । कहाकि  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुकम्पा  से इस मिशन के कार्यान्वयन में प्रदेश के लिए  धन की कमी  नहीं  है ।   उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यु एडिडशन) प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे ।
उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश विशेषकर निचले हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम कदम साबित होगा। इससे न केवल उन्हे घर में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिकी में भी व्यापक बदलाव लाने में अहम कड़ी साबित होगा। उन्होने किसानों से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तौर तरीकों  को अपनाने  की सलाह  दी।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों की  शिकायतों को सुना तथा उनका  मौके पर निपटारा भी किया और शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये ।
उन्होंने  कहा कि  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में  सम्पूर्ण प्रदेश में  संतुलित  विकास  करवाया जा रहा है । धर्मपुर विस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने  की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने विकास  में  जन सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया । बताया कि क्षेत्र में  आधारभूत  ज़रूरतों को पूरा करने के लिए  भरसक प्रयास किए जा रहे हैं ।  सडक़, पेयजल, बिजली आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है। आज  इस क्षेत्र में  पेयजल की कमी दूर  की गई  तथा सिंचाई  सुविधा  उपलब्ध करवाई जा रही है  ।बताया कि  प्रदेश  में  400  नई पंचायतों का गठन किया गया है तथा धर्मपुर  विधान सभा क्षेत्र के  तहत भी 9 नई पंचायते बनाई गई हैं जिससे  प्रशासनिक  तथा भौगोलिक दृष्टि से  विकास की गतिविधियों  को आमजन तक आसानी  से पहुंचाया  जा  सकेगा ।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना के  संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा एहतियात बरतने को  कहा। उन्होने सरकार  द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा । मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा  हाथों  की सफाई  रखने को कहा तथा  टीकाकरण अवशय करवाने का आग्रह किया ।
इस अवसर  पर  प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, मंडलाध्यक्ष धर्मपुर  पूर्ण चंद ठाकुर, जिला परिषद सदस्य जगदीश ठाकुर, मुख्य अभियन्ता जलशकित एस के शर्मा, जिला स्वास्थय  अधिकारी  दिनेश ठाकुर, अधीक्षण अभियन्ता  जलशकित दीपक गर्ग  सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.