महिला समाजसेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब पालमपुर ने ‘मैत्रीबोध परिवार’ से मिलकर अपने सदस्यों के लिए ‘ऑनलाइन’ मेडिटेशन कोर्स की शुरुआत की है

इस कोर्स में ध्यान केंद्रित कर के स्वयं को अनुशासित करने तथा अध्यात्म से जुडने में उन्हें काफी सहायता प्राप्त हो रही है

0

मैत्रीबोध परिवार 2013 से मानवीय चेतना के उत्थान के लिए काम कर रहा है

INDIA REPORTER TODAY.com
PALAMPUR : SUDARSHAN BHATIA, Special Correspondent
साल 2020 में सारा विश्व कोरोना संकट से जूझता रहा। अनिश्चित अर्थव्यवस्था और भय का वातावरण रहा है। ऐसे में महिला समाजसेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब पालमपुर ने ‘मैत्रीबोध परिवार’ से मिलकर अपने सदस्यों के लिए ‘ऑनलाइन’ मेडिटेशन कोर्स की शुरुआत की है। क्लब की कई सदस्याएं 26 दिसंबर से लेकर इस मैडिटेशन प्रोग्राम में सक्रिय हैं। उन के अनुसार इस कोर्स में ध्यान केंद्रित कर के स्वयं को अनुशासित करने तथा अध्यात्म से जुडने में उन्हें काफी सहायता प्राप्त हो रही है। मैत्रीबोध परिवार 2013 से मानवीय चेतना के उत्थान के लिए काम कर रहा है। सामाजिक कल्याण के लिए अपने विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से यह वैश्विक परिवार संसार में प्रेम और शांति स्थापित करने के लिए कार्य कर रहा है। मैत्रीबोध परिवार के संस्थापक मैत्रेय दादाश्री ने एक विश्वव्यापी कार्यक्रम ‘ग्लोबल ट्रांसफॉर्मेशन’ की शुरुआत की है। 1 जनवरी 2021 से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। साथ ही उन्होंने सब आध्यात्मिक गुरुओं अनुयायियों और शिष्यों से अपील की है की वे सब निस्वार्थ प्रेम और शान्ति से भरे बेहतर विश्व के निर्माण के लिए कार्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.