लड़कियों की ट्रैफिकिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार

0

इस इंडस्ट्री में बड़ा बनने का सपना लेकर आने वाले कई लोग गलत कामो को अंजाम देने वाले लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। हाल ही मे ऐसी ही एक शख्स को दादर से गिरफ्तार किया गया है जो इंडस्ट्री के नाम पर लड़कियां सप्लाई करता था। खबरों के मुताबिक ये शख्स लड़कियों को झांसा देकर उनकी ट्रैफिकिंग करता था। ये शख्स खुद को इवेंट मैनेजर बताता था और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया करता था। इसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली और 17 साल की एक लड़की को बचाया जिसे पश्चिम बंगाल से मुंबई लाया गया था

दादर स्टेशन पर जीआरपी के एसआई दयानेश्वर कटकर ने बताया कि जीआरपी ने 17 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया जिसे झांसा देकर पश्चिम बंगाल के पलाशीपारा से मुंबई लाया गया था। उस लड़की को कहा गया था कि उसे शाहरुख की फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। सोशल मीडिया पर खुद को इवेंट मैनेजर बताकर लड़की को बहलाने फुसलाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े स्टार की फिल्म में काम दिलाने का वादा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी या ट्रैफिकिंग हुई हो। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के नाम का झांसा देकर बहुत से लोगों ने ऐसे ही गलत काम किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.