मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को दी शुभकामनाएं

0

मानव अधिकार दिवस के अवसर पर न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य अध्यक्ष ,हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ राज्य प्रवक्ता , कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष , आर एस एस सदस्य प्रवीण शर्मा ने सभी देशवासियों व कर्मचारियो को मानव अधिकार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला , भक्त सिंह , चन्द्रशेखर आजाद , सुभाष चन्द्र बोश व बहुत से क्रांतिकारी लोगों ने मानव के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए लड़ाई लड़ी व अपना बलिदान दिया । क्या आज उनके बलिदान को संसार याद करता है । दुःखद स्तिथि है क्योंकि मानवों के मौलिक अधिकारों को कुछ लोग सत्ता लालच व अपने घर भरने के लिए खत्म कर रहे हैं ।हिटलर तानाशाही था उसका भी अंत हुआ।

कहते हैं कि जीत सच की होती है । हम भारतीयों ने अंग्रेजों से जंग लड़ी।

झांसी की रानी ने अंतिम दम तक लड़ाई लड़ी । टीपू के सुल्तान ने अंग्रेजों को भगाने की अंतिम दम तक कोशिश की । मराठों ने अपना बलिदान देकर अपना फर्ज निभाया।

उसी देश मे आज मानवों के अधिकार छीने जा रहे हैं । उन्हें विदेशी ताकतों के अधीन किया जा रहा है । चंद सत्ता के लालची लोग पैसे देकर गरीब लोगों को मूर्ख बना कर  अच्छा वेबकूफ बनाते हैं । जिस देश में कल मानवाधिकार दिवस मनाया गया क्या किसी नेता ने बेरोजगारी खत्म करने की बात की । बहुत से किन्तु ,परन्तु है । पेंशन बहाल नही कर सकते तो कम से कम रिटायर कर्मी को इच्छा मरण की इजाजत तो दीजिये । दो महीने के अंदर मानवों के अधिकार वापिस नही किये तो आमरण अनशन होगा जिसके लिए केंद्र सरकार के साथ साथ जेपी नड्डा जिम्मेदार होंगे । एक राज्य अध्यक्ष होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि कम से कम गरीब व मजबूर कर्मियों की आवाज उठा सकू । जल्द आपके लिए बिना वेतन आमरण अनशन होगा । पर पूरे प्रदेश के कर्मियों को साथ देना होगा।

लेखक 
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ प्रवक्ता 
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ राज्य अध्यक्ष ।।
कर्मचारी संघर्ष मोर्चा राज्य अध्यक्ष
आर एस एस सदस्य
प्रवीण शर्मा ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.