पुलिस उपाध्यक्ष लाहौल-स्पीति मानव वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

खेलकूद गतिविधियों के संचालन तथा जनता की भागीदारी के बारे में चर्चा

0

पुलिस उपाध्यक्ष लाहौल-स्पीति मानव वर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

INDIA REPORTER NEWS
KEYLONG : BANYAL
केलांग में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाध्यक्ष लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने की।
स्नो- फ़ेस्टिवल की समन्वय समिति के सभी सदस्यों व गैर आधिकारिक सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया। बैठक में खेलकूद गतिविधियों के संचालन तथा जनता की भागीदारी के बारे में चर्चा की गई।
मानव वर्मा ने बताया कि प्रत्येक खेल गतिविधि ग्राम, स्तर, पंचायत स्तर, ज़ोन स्तर व अन्त में ज़िला स्तर पर समापन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित की जाएगी।
इसके लिए पूरी लाहौल घाटी को चार ज़ोन में बांटा गया है। कोकसर से दालंग, दालंग से जाहलमा, जुंढा से तिन्दी, बिलिंग से दारचा चार ज़ोन बनाये गए हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सेनिटाइजर तथा मास्क की व्यवस्ता प्रशासन द्वारा की जाएगी ताकि जिनके पास मास्क नहीं हैं उन्हें मास्क उपलब्ध करवाए जाएं।
उन्होंने जानकारी दी कि सभी समन्वयक की मदद के लिए एक स्वयंसेवक रहेंगे, जो पुलिस, नेहरू युवा केन्द्र व वाईडीए से रहेंगे। ये खेलकूद गतिविधियों के सुचारू प्रबन्धन में मदद करेंगे।

Leave A Reply