उपायुक्त ने नशा निवारण को समर्पित ‘संयम कार्यक्रम’ का शुभारंभ

नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर कार्यशाला

0
उपायुक्त ने नशा निवारण को समर्पित ‘संयम कार्यक्रम’ का शुभारंभ
MANDI

INDIA REPORTER TODAY

MANDI : AJAY SEHGAL
उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मंडी जिला में संचालित संयम कार्यक्रम का पोस्टर लॉंच कर इसका शुभारंभ किया । नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया गया संयम कार्यक्रम जिला में युवाओं को नशे से दूर रखने को समर्पित है।
पोस्टर लॉंच के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बसंल, परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नवीन शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी हरिसिंह ठाकुर भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि संयम कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं तथा बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए पंचायत स्तर पर खेलों व अन्य रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पंचायतों में युवाओं को वाचनालय, जिम, बॉलीबाल मैदान, बैडमिन्टन कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि वे रचनात्मक कार्यों में जुड़ें व नशे से दूर रहें।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी में संयम कार्यक्रम को बेहतर तरीके से संचालन के लिए जिला, उपमंडल तथा पंचायत स्तर पर नशामुक्त भारत अभियान समितियों का गठन किया गया है ।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर कार्यशाला
वहीं, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने वर्चुअल माध्यम से एक कार्यशाला की अध्यक्षता की । कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों सहित गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिला में 15 अगस्त, 2020 से नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों द्वारा जिला को नशामुक्त करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा 107 सेमिनारों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लगभग 90 हजार युवाओं एवं बच्चों ने आनलाईन या व्यक्तिगत रूप से भाग लिया । जिला की लगभग 300 पंचायतों ने भांग उखाड़ो अभियान एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा नुक्कड़ रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जिला में विभिन्न जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें वर्चुअल माध्यम से चित्रकला तथा नारा लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयेाजित की गईं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.