मंडी जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सायंकालीन सत्र

0

मंडी जिला में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सायंकालीन सत्र
मंडी

Ajay Sehgal

मंडी जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के शतप्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए लिए विशेष सायंकालीन सत्र लगाए जा रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग जिला में ये सत्र मेडिकल कॉलेज नेरचौक, नागरिक अस्पताल जोगेन्द्रनगर, करसोग, सरकाघाट और  सुन्दरनगर में आयोजित कर रहा है । इस बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लक्ष्य को तय समय अवधि में पूरा करने के लिए जिला के पांच महत्वपूर्ण स्थानों पर हर रोज सायं 4  बजे से रात्रि 8 बजे तक ये विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि सायंकालीन सत्र आयोजित करने से उन लोगों को सहायता मिलेगी जो दिन के समय किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पा रहे हैं । उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए अतिरिक्त सत्र के आयोजन से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.