गर्मी के सीज़न मे संभावित जल संकट से निपटने को मंडी जिला प्रशाशन ने कसी कमर

गर्मी के सीज़नमे संभावित जल संकट से निपटने को मंडी जिला प्रशाशन ने कमर कसी

0

गर्मी के सीज़नमे संभावित जल संकट से निपटने को मंडी जिला प्रशाशन ने कमर कसी

INDIA REPORTER TODAY
MANDI : AJAY SEHGAL

मंडी अप्रैल 16 मंडी जिला प्रशाशन ने गर्मी के सीज़नमे संभावित जल संकट से निपटने के लिए कमर कस ली है 1 जिला मे हर क्षेत्र के लिए विभाग वार व्यापक कार्य योजना त्यार की गयी है 1 जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्तऋग्वेद ठाकुर ने जिले मे जल संकट व सूखा प्रबंधन की वस्तु स्थिति व इससे जुड़ी तेयरियों का जायजा लेने के लिए संबन्धित विभागो के अधिकारियों की बैठक ली 1
उन्होने सभी अधिकारियों से विभाग से विभाग वार कार्य योजना की जानकारी ली व इसे सही तरीके लागू के निर्देश दिये ताकि किसी भी परिस्थिति मे आम लोगों को कोई दिक्कत न हो 1
जिला राजस्व अधिकारी राजीव संख्यान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया 1
उपायुक्त ने जल संकट एवं सूखा प्रबंधन को लेकर जल शक्ति, कृषि,बागवानी, पशुपालन ,खादाय आपूर्ति , वन ,स्वास्थय, फायर , पुलिस व सूचना एवं जन संपर्क विभागों से सभी  बिन्दुओं पर चर्चा की 1 उन्होने कहा की जून मेमॉनसून संभावित है ,उससे पहले अभी लगभग दो महीने जल संकट एवं सूखा को लेकर महत्वपूर्ण हैं 1 उन्होने निर्देश दिये की सभी विभाग जल संकट एवं सूखा प्रबंधन योजना को प्र्भावी ढंग से लागू करे 1

Leave A Reply

Your email address will not be published.