मंजुषा सहायता केंद्र कलोल, बिलासपुर ने नगरोटा की साक्षी के लिए बढ़ाये मदद के हाथ, तुरंत दी 25000 रू की आर्थिक सहायता

Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
मंजुषा सहायता केंद्र कलोल के सूत्रधार कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल ने नगरोटा बगवां की 20 वर्षीय युवती साक्षी जोकि गहरी खाई में गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो चुकी है, के PGI में चल रहे ईलाज के लिये मानवता के नाते 25 हज़ार रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की है। साक्षी के पिता पहले ही शारीरिक रूप से अक्षम हैं।
इस समय ‘MANJUSHA’ से मिली उन्हें यह सहायता अनमोल है। ईश्वर सबको सुखी रखें।