मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल की वित्तीय सहायता प्रदान
मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने अप्रैल 22में निम्नलिखित वित्तीय सहायता प्रदान की ,
1 मुस्कान सुपुत्री श्री दीपक कुमार
परिवार में माता पिता व दो बेटियां हैं। मुस्कान दसवीं कक्षा में पढ़ती है और छोटी बालिका आठवीं में। परिवार की दयानीय स्थिति है।।इस परिवार को 10,000/रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की गईं।
2 समईया बीबी की माता जी का जब देहांत हुआ तब समईया की उमर तीन वर्ष थी।पिता ने दूसरी शादी कर ली मगर समईया को बी ए तक पढ़ाया। समईया की शादी 11मई22को है।इस बालिका की शादी के लिए 10,000/रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
3 मनीषा एक पढ़ी लिखी बालिका है। इसके दिल में बच्चपन से छेद है।शायद समय पर इसका इलाज नहीं हो पाया है।अब इसके इलाज का हर महीने का खर्चा 10000/रूपएहै । मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल इस बालिका को अगस्त 21से वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इस महिने इसे 5000/रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
आप सब के आशीर्वाद से मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल सामर्थ्य मुताबिक सहायता प्रदान करता आ रहा है और भविष्य में भी सहायता करता रहेगा।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
कलोल बिलासपुर हिमाचल