मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल का मानव सेवा का एक और अनूठा प्रयास

0
यह फोटो कु उषा देवी पुत्री श्री अमृत लाल भराड़ी निवासी का है।
इस बालिका ने बी ए कर लिया है और कम्प्यूटर का एक वर्ष का डिप्लोमा कर रही है।
इस बालिका की खबर मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल की सदस्या श्रीमती ममता जी ने हम तक पहुंचाई ‌।इस बालिका का बस का किया चालीस रुपए एक दिन का है।
पिता और भाई धयाडियां लगा कर गुज़र बसर कर रहे हैं। गरीब परिवार है।
आजकर इस बालिका को चैक नंबर 000286 द्वारा पांच हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल, अध्यक्ष

Leave A Reply