मण्जुषा सहायता केन्द्र का जनसेवा का एक और सराहनीय प्रयास

0
नमस्कार दोस्तो,
श्रीमती प्रमिला धर्मपत्नी श्री सरवन कुमार गांव बैरी वाला तह श्री नैना देवी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश की निवासी है।

 

इन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी कर दी है। इनके दो और बच्चे हैं जो स्कूल पढ़ते हैं। श्रीमती प्रमिला 25 मई 23 के दिन एक बालक जो मोटरसाइकिल चला रहा था के पीछे बैठ कर गांव जड्डू की तरफ जा रही थी कि एक बस से टकर हो गई।

इस एक्सिडेंट की बजह से इस महिला की टांग फ्रेक्चर हो गई,जिसका इलाज बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में हुआ।
अभी तक चल फिर नहीं सकती है। गरीब परिवार है।इसकी सूचना श्री केहर सिंह गांव पंयुंगली,जो मण्जुषा सहायता केन्द्र का प्रशंसक हैं ने दी है।
केन्द्र इस महिला को चैक नंबर 000281 द्वारा 6000-रुपयों की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।यह चैक इसके पति को कल दिया जाएगा।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष

Leave A Reply