मंजुषा सहायता केंद्र कलोल गरीबों के लिए बना मसीहा

0

नमस्कार दोस्तो,

चार मई के दिन लगभग चार बजे जिला बिलासपुर के गांव घुमाणी के श्री गोरखू के रिहायशी मकान में किसी कारण आग लग गई।

गोरखू अपने घर में कपड़े सिलाई का काम करता है और धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा देवी लोगों के घरों में झाड़ू पोछा और बर्तन सफाई का काम करती है। परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा।इनकी मदद का बीड़ा घुमारवीं की जानी मानी संस्था नेहा मानव सेवा सोसायटी ने उठाया है। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने आज चार हजार की वित्तीय सहायता जरूरतमंद परिवार को पहुंचा दी है।

नमस्कार दोस्तो,

श्री रमेश निवासी मंडी मानवां मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल के प्रशंसक हैं और अपने इलाके के उन लोगों की खबर हम तक पहुंचाते हैं जिन्हे हमारी मदद चाहिए होती है। मंडी मानवां की श्रीमती मीना के पति राकेश कुमार का मुंह के कैंसर से 18 अप्रैल 24 को देहांत हो गया। इनकी तीन बेटियां हैं जो दसवीं, सातवीं और तीसरी कक्षा में पढ़ रही है। मीना की विधवा सासु मां भी साथ रहती है। मण्जुषा सहायता केन्द्र कलोल ने आज मीना जी को चैक नं 000328 द्वारा पांच हजार रुपए की सहायता प्रदान की। इनके बेटियों की पढ़ाई का खर्च केन्द्र उठाएगा।

कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल

कलोल, बिलासपुर

मोबाइल : +919418425568
अध्यक्ष

Leave A Reply