एक और कन्या का घर बसा दिया कर्नल जसवन्त सिंह चंदेल के मंजुषा सहायता केंद्र ने, आप भी दे सकते हैं स्वेच्छा से सहयोग




नमस्कार दोस्तो,
यह बेटी निशा शर्मा है। इनके पिता सोहन लाल शर्मा स्वर्ग सिधार चुके हैं। माता श्रीमती विद्या देवी शर्मा अपनी इस बेटी की शादी 16 जनवरी 24 को अपने निवास स्थान गांव व पोस्ट मलांगण बिलासपुर में कर रही है।
इसकी खबर केन्द्र की पदाधिकारी श्रीमती कुसुम लता प्रधान ग्राम पंचायत डुडियां ने केंद्र के अध्यक्ष को दी।
केन्द्र ने इस बच्ची की शादी के लिए 8100/-रुपयों की वित्तीय सहायता मंजूर की मगर बैंक की किसी समस्या के कारण पैसा भेजा नहीं जा सका। सहायता कल भेज दी जाएगी।
कर्नल जसवन्त सिंह चन्देल
अध्यक्ष
यदि आप भी इस तरह के पुनीत कार्यों में इच्छानुसार सहयोग देना चाहते हैं तो संपर्क कीजिये : मोबाइल नम्बर : 9418425568
“चिड़ि चोंच भर ले गई नदी न घटेओ नीर, दान दिए धन न घटे, कह संत कबीर।”


