मनोज कुँवर- सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी की टीम के वार्षिक परिवार मिलन एवं पारितोषिक समारोह में अभिकर्ता संजय सूद को सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता पुरस्कार से नवाज़ा

0
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR

VARUN SHARMA, Senior Journalist

भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर की टीम का वार्षिक परिवार मिलन एवं पारितोषिक समारोह आज माता जखनी पालमपुर में संपन्न हुआ जिसमें टीम के अग्रणी अभिकर्ता संजय सूद को स्वर्गीय एसके सोनी मेमोरियल ट्रॉफी से सर्वश्रेष्ठ अभिकर्ता के रूप में नवाजा गया।

परिवार मिलन समारोह की अध्यक्षता चीफ मैनेजर श्री शामलाल मार्केंडेय ने मुख्य अतिथि के रुप में की।

समारोह की शुरुआत चीफ मैनेजर शामलाल मार्केंडेय, शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार भाटिया,सहायक शाखा प्रबंधक अनुज कुमार कौशल व पवन कौशल,रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष विकास वासुदेवा व
सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और सभी अभिकर्ताओं ने परिवार सहित हवन और कन्या पूजन में भाग लेकर किया।

इस अवसर पर अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए चीफ मैनेजर श्री शाम लाल मार्केंडेय ने सीनियर बिज़नेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर और उनकी टीम द्वारा गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और बताया कि टीम ने गत वर्ष 2.86 करोड़ प्रीमियम व 978 पॉलिसियों सहित पालमपुर शाखा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है वही शिमला डिवीजन में भी टीम प्रीमियम व यूलिप पोलिसी के आधार पर छठे स्थान तथा हेल्थ पोलिसी के आधार पर तृतीय स्थान पर रही है।

उन्होंने अभिकर्ताओं का आह्वान किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराएं। श्री शामलाल मार्केंडेय ने बताया कि निगम जहां हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है वही उन्होंने पेंशन और हेल्थ की योजनाओं का लाभ भी जन जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। सीनियर बिजनेस एसोसिएट एवं विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने बताया कि उनकी टीम में सुनीता देवी 68 पालिसी करके टीम में प्रथम स्थान पर रहे वहीं सीमा चौधरी 62 पॉलिसी और संजय सूद 59 पालिसी करके क्रमश द्वितीय व तृतीय रहे इसी प्रकार प्रीमियम में संजय सूद 43.78 लाख प्रीमियम करके प्रथम स्थान पर रहे जबकि सीमा चौधरी 36.34 लाख और शोभना सूद 26.05 लाख कर टीम में क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर टीम के सदस्यों को वितीय वर्ष 2022-2023 में की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए स्टार ऑफ मंथ अवार्ड से नवाजा गया वही टीम में प्रीमियम में प्रथम स्थान पर रहे अभिकर्ता संजय सूद को स्वर्गीय एस के सोनी मेमोरियल ट्रॉफी से नवाजा गया। स्टार ऑफ मंथ पुरस्कार प्राप्त करने वाले अभिकर्ताओं में संजय सूद,सुनीता देवी, सीमा चौधरी, अश्वनी राणा,बांकु राम,कृष्ण कुमार, शोभना सूद,क्षितिज सोनी, सुरजीत परमार, बबलू , ललिता देवी, सुभाष चौहान, शशि पाल, हेमलता,कुलदीप कटोच,अजित गुलेरिया ,सरिता, साहिल चित्रा, शिव कुमार,बबली ध्रुव,नीना चौहान,सरताज सिंह,पृथी राणा,रशमा दिक्षित,निर्मला देवी,रजनीश,आरसी सोंधी,अर्जुन सिंह खड़वाल, ईश्वर चंद,कल्याण चंद,अरुण कुमार,शिवानी सूद,सुभाष राणा,संजीव कुमार व जन्म सिंह चंदेल शामिल रहे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धाम का आयोजन भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.