बधाईयां :रोटरी के पूर्वाध्यक्ष मनोज कुंवर पर सम्मानों की बौछार

0

NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, Mob : 9418130904, 8988539600

रोटरी क्लब पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोज कुँवर को रोटरी जिला 3070 पंजाब हिमाचल व जम्मूकश्मीर के लिए जिला सचिव प्रिंट मीडिया रोटरी वर्ष 2023-2024 मनोनीत किया गया है उनका मनोनयन जिला रोटरी गवर्नर 2023-2024 विपिन भासिन ने किया।

रोटरी गवर्नर विपिन भासिन ने उनका मनोनयन करते हुए उनके पिता स्वर्गीय कुँवर हरि सिंह को भी याद किया और कहा कि कुँवर हरिसिंह भी रोटरी जिला 3070 के वरिष्ठ रोटेरियन रहे है जिन्हें रोटरी ने सबसे प्रतिष्ठित रोटरी Above self अबोव सेल्फ़ अवार्ड से नवाजा गया था और मनोज कुँवर को भी रोटरी विरासत मे मिली है और वर्ष 1984 से मनोज कुँवर रोटरी संगठन से जुड़े है तथा रोट्रेक्ट क्लब ऊना से उन्होंने 1984 में सफर शुरू किया और वर्ष 1990-1991 में वह रोट्रेक्ट जिला 3070 के जिला रोट्रेक्ट प्रतिनिधि के रूप में तीन राज्यो के रोट्रैक्ट क्लबो का नेतृत्व किया।

इसके बाद 1995 में उन्होंने रोटरी क्लब ऊना जॉइन की और वर्ष 2002-2003 में रोटरी क्लब ऊना में सचिब रही।

तदोपरांत वर्ष 2004 में वह रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्य बने और 2011-12 में रोटरी क्लब पालमपुर के अध्यक्ष रहे और उस वर्ष में उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब पालमपुर को जिला 3070 में सर्वश्रेष्ठ क्लब चुना गया वही उनको भी सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के सम्मान से नवाजा गया।

उन्हें जिला 3070 में भी विभिन्न पदों पर कार्य करने का अवसर हर रोटरी वर्ष में मिला जिनमे जिला रोट्रेक्ट समिति के साथ साथ कई समितियों के पद पर कार्य किया वही 2019-2020 में वह जिला 3070 सचिव प्रशासन पद पर भी तत्कालीन जिला गवर्नर सुनील नागपाल के साथ कार्य करने का अवसर मिला।

मनोज कुँवर भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी है वही रोटरी के साथ साथ हिमोत्कर्ष व अन्य कई समाजसेवी संस्थाओ के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए है।

मनोज कुँवर के इस मनोनयन पर उन्हें पूर्व रोटरी गवर्नर सुनील नागपाल,रोटरी पालमपुर के प्रधान विकास वासुदेवा व रोटरी जिला 3070 और रोटरी क्लब पालमपुर के रोटेरियन ने बधाई दी है और इस मनोनयन को रोटरी क्लब पालमपुर व हिमाचल का गौरव बताया है। ईश्वर आपका भविष्य उज्ज्वल करें!

ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.